BSEB: डीएलएड के दो अलग-अलग सत्र की परीक्षा 15 नवम्बर से, जाने क्या है निर्देश

दो वर्षीय डीएलएड ट्रेनिंग के दो अलग-अलग सत्र की परीक्षा 15 नवम्बर से होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दोनों सत्र के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही डीईओ को परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर केन्द्रों के चयन का निर्देश दिया है।

10 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र का चयन कर सूची मांगी गई है। दो छात्रों के बीच दो फीट की दूरी के साथ केंद्र का निर्धारण करना है।

स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन लिस्ट में नाम आने के बाद एडमिशन नहीं लेने पर खत्म होगा दावा, यहाँ जाने क्या है नामांकन की प्रक्रिया

दोनों सत्र के लिए शिड्यूल जारी

सत्र 20-22 के पहले सत्र और सत्र 19-21 के दूसरे सत्र की यह सैद्धांतिक परीक्षा होगी। पहले सत्र की परीक्षा 15 से 18 नवम्बर तक और 20 से 22 नवम्बर तक होगी। दूसरे सत्र की परीक्षा 24 से 27 नवम्बर तक होगी।

CET B. Ed में प्रवेश को रजिस्ट्रेशन कल से, ऑनलाइन होगी काउंसिलिंग, दाखिले में पहली बार नई प्रक्रिया, यहाँ जाने क्या है प्रक्रिया

दो हजार परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों की सूची के साथ ही आसावन क्षमता, आवश्यक संसाधन और केन्द्राधीक्षक का नाम देना है। जिले में चार टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के दोनों सत्र मिलाकर करीब दो हजार परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here