BIHAR BOARD 12th EXAM 2022: इंटर परीक्षा में कहीं अंधेरे कमरे में बैठ कर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं तो कहीं कमरा रहते हुए भी नए सीटिंग प्लान का पालन नहीं कर दो-दो परीक्षार्थियों को एक बेंच पर बैठाया गया। बुधवार को इंटर परीक्षा के दूसरे दिन केंद्रों पर अधिकारियों की जांच में यह मामला सामने आया। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने इन सभी केन्द्राधीक्षकों से जवाब मांगा है।
पैसे की कमी के कारण जनरेटर नहीं लगाया जा सका
डीईओ ने कहा कि केन्द्र पर इस तरह की मनमानी करने वाले केन्द्राधीक्षकों का नाम काली सूची में डाल दिया जाएगा। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर दूसरे दिन भी सभी केन्द्रों पर सख्ती बनी रही। डीईओ ने शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बने विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर यह गड़बड़ी सामने आयी।
औचक निरीक्षण के दौरान कई कमरों में बिल्कुल अंधेरा पाया गया और इसमें ही बैठे परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। केन्द्राधीक्षक से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा गया कि पैसे की कमी के कारण जनरेटर नहीं लगाया जा सका है। डीईओ ने कहा कि बोर्ड की ओर से निर्देश दिया जा चुका है कि परीक्षा मद में प्राप्त राशि में किसी प्रकार की कमी होती है तो उचित प्रमाण के साथ मांग पत्र भेजना है। इसके बावजूद राशि की कमी का बहाना बनाया गया।
ऑब्जेक्टिव में मिले 70 विकल्प 35 प्रश्नों का देना था उत्तर
परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों ने कहा कि फिजिक्स के प्रश्न टफ थे। इस बार मॉडल पेपर से ज्यादा प्रश्न नहीं मिल रहे हैं। हालांकि, दोगुना विकल्प का फायदा छात्रों को मिल रहा है। परीक्षार्थियों ने कहा कि लघु उत्तरीय में लाइट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेब से अधिक सवाल पूछे गए। दूसरी पाली में इंग्लिश में ऑब्जेक्टिव में 100 सवाल पूछे गए जिसमें 50 का जवाब देना था।
परीक्षा के दूसरे दिन भी एक घंटे तक जाम
BIHAR BOARD EXAM 2022: परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को भी शहर की जाम ने छात्रों को रुलाया। दूसरी पाली की परीक्षा के लिए निकले छात्र एक घंटे तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान छात्र और उनके अभिभावक किसी तरह आपस में लड़-झगड़कर आगे निकले व केंद्र पहुंचे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here