BSEB 10th Result 2022: मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट समय पर जारी हो इसके लिए कॉपियों की जांच दो पालियों में होगी। सुबह 8 से लेकर रात 9:00 बजे तक कॉपियों की जांच होगी। एक घंटे का ब्रेक परीक्षकों को दिया जाएगा। सहायक परीक्षकों की ओर से कुल जांची गई कॉपियों में से 10 फीसदी का मूल्यांकन प्रधान परीक्षक करेंगे। प्रधान परीक्षकों को निर्धारित समय से अधिक समय तक रूककर मूल्यांकन कराए जाने का निर्देश है।
सुबह 8 से रात 9 बजे तक होगा मूल्यांकन, एक घंटे का ब्रेक
पहली पाली का मूल्यांकन सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और दूसरी पाली का मूल्यांकन 3 बजे से रात 9 बजे तक होगा। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किया है। सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर ही केंद्रों के भीतर परीक्षकों, एमपीपी से लेकर अन्य को एंट्री दी जाएगी। कॉपियों का मूल्यांकन पूरी सावधानी से होगी। इसके लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल होंगे ताकि हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की जा सके। जिले में मूल्यांकन के लिए जिन केंद्रों पर दो पालियों में मूल्यांकन होगा।
BSEB 10th Result : 40 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा
वहां केंद्र निदेशक को 200 रुपए, प्रधान परीक्षक को 100 रुपए, कोर्डिनेटर को 100 रुपए मिलेगा। मूल्यांकन केंद्र पर दो पालियों में काम करने वाले सह परीक्षक, प्रधान परीक्षक, एमपीपी को दो बार अल्पाहार के मद में 40 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। जिले में राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, आबेदा उच्च विद्यालय, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल व तिरहुत एकेडमी को केंद्र बनाया गया है।
इंटर में 3 केंद्रों पर एक चौथाई कॉपियों की जांच पूरी की गई
चार दिनों में शहर के तीन केंद्रों पर एक चौथाई इंटर की कॉपियों की जांच पूरी हो गई है। शुरूआती कुछ दिनों में शिक्षकों के कम योगदान और प्रतियोगिता परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाने के कारण कम संख्या में कॉपियों की जांच हो सकी थी। चैपमैन के मूल्यांकन निदेशक डॉ मदन चौधरी ने बताया कि 40 हजार में से करीब 10 हजार की जांच हो गई है। कुछ केंद्र ऐसे भी जहां अब भी जांच की गति काफी धीमी है। तीन केंद्रों पर 16 एमपीपी की पोस्टिंग की गई है।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here