BSEB D.El.Ed 2020-22 Exam: डीएलएड परीक्षा फॉर्म फॉर्म भरने का अंतिम मौका, यहाँ से करें डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड

Bihar डीएलएड 2020-22 1st Year Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) फेस-टू-फेस प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2019-21 के द्वतीय वर्ष का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 08-10-2021 से 11-10-2021 तक भरने का मौका दिया है।

BSEB Scholarship : इंटर 2021 पास छात्रों का स्कॉलरशिप लिस्ट जारी, इस लिस्ट में आये छात्रो को मिलेगी छात्रवृत्ति, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

डमी एडमिट कार्ड  08-10-2021 से 12-10-2021 तक वेबसाइट पर अपलोड

साथ ही अब तक भरे गए परीक्षा फॉर्म का शुल्क भी 08-10-2021 से 12-10-2021 तक जमा कराया जा सकता है।
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म के आधार पर डमी एडमिट कार्ड 08-10-2021 से 12-10-2021 तक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड रहेगा।

विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने वालों को 175 रुपए प्रति छात्र जमा कराने होंगे

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत छात्राओं के लिए ₹9.47 अरब रुपये की राशि जारी

डमी एडमिट कार्ड में यदि रजिस्ट्रेशन में मुद्रित विवरण से हटकर कोई सूचना दर्ज है, तो इसका सुधार रजिस्ट्रेशन के अनुरूप मान्य साक्ष्य के आधार पर निर्धारित अवधि में किया जाएगा।
अगस्त में जारी नोटिस के अनुसार प्रथम वर्ष के लिए, आवेदन शुल्क – 1625 रुपए। ध्यान रखें प्रथम वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए कुल शुल्क 1500 रुपए है वहीं द्वितीय वर्ष के छात्रों लिए 1625 रुपए निर्धारित हैं। वहीं विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने वालों को 175 रुपए प्रति छात्र जमा कराने होंगे।

Downlode BSEB D.El.Ed Dummy Admit Card : CLICK HERE

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

BSEB Scholarship : इंटर पास छात्राओं के खाते में जल्द जारी की जाएगी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि, यहाँ जाने जाने कब जारी होगी राशि