बिहार यूनिवर्सिटी बिहार बोर्ड सरकारी नौकरी स्कॉलरशिप सरकारी योजना जॉब - एजुकेशन रिजल्ट सीबीएसई देश विदेश राशिफल वायरल न्यूज़
अन्य

---Advertisement---

BSEB 12th Exam : राज्य के 1471 परीक्षा केंद्रों में 988 केंद्रों पर बरामदे पर होगी परीक्षा

On: January 30, 2022 8:35 AM
Follow Us:
---Advertisement---

Bihar Board Inter Examination : इस बार इंटर परीक्षा कक्षा के अलावा बरामदे में भी होगी। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों के पास कक्षाएं कम पड़ रही हैं। ऐसे में बरामदे में भी परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। लगभग हर जिले में कक्षा की कमी है। इंटर परीक्षा के लिए राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 988 केंद्र ऐसे हैं जहां कुल परीक्षार्थियों की अपेक्षा कक्षाएं कम पड़ेंगी। ऐसे में इन केंद्रों पर बरामदे में भी परीक्षा लेने की तैयारी केंद्राधीक्षकों द्वारा की जा रही है।

इस बार 20 से 25 परीक्षार्थी ही बैठ पायेंगे

ज्ञात हो कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार एक बेंच पर सिर्फ दो छात्रों को बैठाना है। वहीं उस बेंच के पीछे वाले बेंच पर सिर्फ एक छात्र बैठेगा। यह क्रम पूरे कक्षा में लागू होगा। ऐसे में जहां एक कक्षा में 50 से 60 परीक्षार्थियों को बैठाया जाता था, वहीं इस बार 20 से 25 परीक्षार्थी ही बैठ पायेंगे। कई स्कूल द्वारा तो परिसर में पंडाल भी लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा प्रयोगशाला और लाइब्रेरी में भी परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा लेने की तैयारी कई स्कूल कर रहे हैं।

Bihar Board Inter Examination: स्कूल में अतिक्रमण बन रहा बाधा

राजधानी पटना की बात करें तो कई स्कूल ऐसे हैं जहां कक्षाओं पर दूसरे विभागों का कब्जा है। बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल की प्राचार्य विजय लक्ष्मी ने बताया कि यहां एक कक्षा में विजिलेंस और दूसरे में शिक्षक नियोजन का सामान रखा हुआ है। वहीं, टीके घोष एकेडमी में पूरे प्लस टू भवन पर बिहार पुलिस पुलिस का कब्जा है। ऐसे में बच्चों को बरामदे में बैठाकर परीक्षा लेने की मजबूरी होगी।

कक्षा के बाहर रहेगा हैंड सेनेटाइजर

हर केंद्र पर सर्दी-जुकाम से पीड़ित छात्रों के लिए अलग कक्षा होगा। इस कक्षा में वह परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा देंगे जिनका टेंपरेचर सामान्य से अधिक होगा और वह सर्दी-जुकाम से पीड़ित होंगे। इसके अलावा सभी कक्षाओं के बाहर हैंड सेनेटाइजर भी रखा जायेगा। वहीं, हर छात्र को मास्क या फेस कवर पहन कर ही परीक्षा देना है।

BSEB EXAM : बिहार में कदाचार मुक्त इंटर और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी में BSEB, इस बार भी प्रदेश के नाम रहेगा ये रिकॉर्ड, यहाँ जाने क्या है पूरी तैयारी

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

Gaurav Jaiswal

Gaurav Jaiswal Zee Bihar के अनुभवी न्यूज़ राइटर हैं, जो बिहार बोर्ड, बिहार यूनिवर्सिटी, सरकारी नौकरी, शिक्षा और करंट अफेयर्स से जुड़ी तेज़, सटीक और विश्वसनीय खबरें लिखते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now