BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में 100 फीसदी रहेगा अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प, यहाँ जाने छात्रों को परीक्षा हॉल में क्या करना होगा

BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के हर विषय में सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प रखा गया है। वस्तुनिष्ठ के साथ लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में भी हर प्रश्न का विकल्प रहेगा। सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी तो छात्र 9.20 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं, दूसरी पाली 1.45 बजे शुरू होगी। छात्रों को 1.35 बजे तक प्रवेश मिलेगा। 70 अंक की परीक्षा में प्रथम पाली में वस्तुनिष्ठ प्रश्न का ओएमआर 11 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा में 3.15 मिनट पर वीक्षकों द्वारा ले लिया जायेगा।

  • जो प्रश्न पूरा आता हो उसे चिह्नित कर जवाब दें।
  • – वस्तुनिष्ठ में 50 प्रश्नों का ही केवल जवाब दें।
  • – परीक्षा हॉल में किसी से बातचीत न करें।
  • – प्रश्न पत्र पढ़ने के समय ही चिह्नित कर लें कि कौन से प्रश्न का जवाब देना है।
  • – लिखने का अभ्यास करें।
  • – ओएमआर भरने का अभ्यास करें। गलत ओएमआर भरने से अंक कट जाएंगे।
  • – हर दिन एक मॉडल पेपर बनाएं। बिहार बोर्ड वेबसाइट पर मॉडल पेपर डाल दिया गया है।
  • – व्याकरण को अच्छे से पढ़ें। हर चैप्टर से प्रश्न रहेगा। इस कारण हर चैप्टर को अच्छे से पढ़ें।
  • – हर दिन तीन से चार पेज सुंदर लिखावट में लिखें।

BSEB 12th EXAM 2022 : 1 फ़रवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम समय में सभी छात्र-छात्राएं खुद को इस तरह करें तैयार

प्रवेश पत्र खो गया तो विद्यालय से करें संपर्क

इंटर परीक्षा BSEB Bihar Board 12th Exam 2022 में अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र भूल गया है तो तुरंत अपने मूल विद्यालय से संपर्क करना चाहिए। छात्र अपने मूल विद्यालय से दोबारा प्रवेश पत्र ले सकते हैं। अगर परीक्षा केंद्र जाते समय प्रवेश पत्र भूल जाय तो केंद्राधीक्षक से मूल विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क करवा सकते हैं। इससे परीक्षा देने में उन्हें परेशानी नहीं आएगी। इंटर परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने फिर एक बार गाइडलाइन जारी की है।

परीक्षा में 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी शामिल होंगे

एक से 14 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा हर दिन दो पाली में होगी। परीक्षा में 13 लाख 45 हजार 939 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें छह लाख 48 हजार 518 छात्राएं और छह लाख 97 हजार 421 छात्र हैं। राज्यभर में 1471 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिले की बात करें तो 84 परीक्षा केंद्र बने हैं। पटना में 78 हजार 856 परीक्षार्थियों में 37817 छात्राएं और 41039 छात्र शामिल होंगे।

BSEB : इंटर की परीक्षा कल से, 1471 सेंटर पर 13.45 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल , कंट्रोल रुम हेल्पलाइन नंबर जारी, यहाँ पढ़ें सभी लेटेस्ट अपडेट

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here