BSEB Bihar Board 10th, 12th Compartmental Result 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंटल और 12वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा के करीब दो लाख छात्रों को पास कर दिया है। बिहार बोर्ड ने बिना परीक्षा की अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक देकर पास सफल घोषित कर दिया है।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से सूचना दी गई कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2021 को संपन्न कराकर परीक्षाफ प्रकाशित किया जा चुका है। एक या दो विषयों में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण अगले दो-तीन महीने तक कंपार्टमेंटल परीक्षा कराया जाना संभव नहीं दिख रहा है।
इसके साथ ही दो तीन महीने में यदि परीक्षा कराभी जाती तो रिजल्ट नवंबर-दिसंबर तक जारी हो पाता। परिणाम स्वरूप छात्रों को उत्तीर्ण होने का लाभ नहीं मिल पाता। इन्हीं तमाम परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों को ग्रेस अंक देकर कुछ को अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर उत्तीर्ण करने का फैसला किया गया है।
बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंल के छात्र अपना रिजल्ट अब 19-06-2021 को शाम पांच बजे के बाद समिति की वेबसाइट results.biharboardonline.com पर देख सकेंगे।
इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में 1,21,316 छात्रों और इंटर में 97, 474 कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड और सरकार के इस फैसले से कंपार्टमेंटल परीक्षा की चिंता में बैठे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।
बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंटल के आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से भरे गए थे वीं इंटर कंपार्टमेंल के फॉर्म 14 अप्रैल से भरे गए थे। बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट इस साल 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था जोकि देश के सभी बोर्डों से रिकॉर्ड सबसे तेज और सबसे पहले रिजल्ट जारी किया गया था।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट 06 अप्रैल 2021 जारी कर दिया गया था। बिहार बोर्ड की मानें तो पहली बार टॉप-10 में 101 विद्यार्थी शामिल हुए। 2020 की बात करें तो टॉप-10 में 41 विद्यार्थी शामिल थे। लेकिन 2021 में टॉप-10 में कुल 101 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। वहीं 2019 में टॉप-15 में 50 छात्र शामिल थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here