BSEB 12th EXAM 2022 : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन राज्य भर के 17 जिलों से 103 परीक्षार्थी निष्कासित 16 फर्जी परीक्षार्थी धराये

BSEB 12th EXAM 2022 : इंटर परीक्षा के भौतिकी विषय में आसान सवाल देख परीक्षार्थी खुश दिखे। 70 फीसदी याद्दाश्त आधारित सवाल पूछे गये। तार्किक वाले प्रश्नों की संख्या बहुत कम थी। न्यूमेरिकल वाले प्रश्न एक भी नहीं थे। इससे उत्तर लिखने में काफी आसानी हुई।

प्रथम पाली में पांच लाख 76 हजार और दूसरी पाली में छह लाख 14 हजार परीक्षार्थी

बुधवार को भौतिकी विषय की परीक्षा देकर केंद्र से निकले तमाम परीक्षार्थियों के चेहरे खिले थे। विषय विशेषज्ञ डॉ. शंकर कुमार ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल और संतुलित है। सभी चैप्टर से प्रश्न थे। इससे छात्र जो भी चैप्टर पढ़े होंगे, उनके उत्तर नहीं छूटे होंगे। इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में भौतिकी विषय और दूसरी पाली में कला संकाय की अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी।

प्रथम पाली में पांच लाख 76 हजार और दूसरी पाली में छह लाख 14 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे। सारे प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे गये थे। छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न आसान थे। विकल्प वाले प्रश्न होने से अब सारे प्रश्न का उत्तर लिखना आसान हो गया है। वहीं छात्र सोनू कुमार ने बताया कि विकल्प वाले प्रश्न होने से मेरे प्रश्न नहीं छूटे।

राज्य भर से 17 जिलों से 94 परीक्षार्थी निष्कासित

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पाली मिलाकर 103 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं छात्र के बदले परीक्षा देते हुए 16 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। सबसे ज्यादा निष्कासन नालंदा जिले से 30 परीक्षार्थियों का हुआ। पटना जिले की बात करें तो एसएमडी कॉलेज से एक और पुनपुन हाईस्कूल से दो परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। राज्य भर से 17 जिलों से 94 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं भागलपुर से 14 और जहानाबाद-नालंदा से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

आरडीडीई सुनन्या कुमारी ने पटना सिटी के कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसमें एमएए सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओरियंट कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय और एफएनएस एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलजारबाग शामिल था।

स्कूल केंद्र का औचक निरीक्षण

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन पटना डीईओ अमित कुमार बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल और राम सेमिनरी राय हाई स्कूल जाकर औचक निरीक्षण किया। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा श्यामनंदन ने बीडी कॉलेज, दयानंद बालिका और बालक हाई स्कूल के साथ राजेंद्र नगर बालक हाई स्कूल केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

BSEB 12th EXAM 2022 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रश्नपत्र वायरल करने वाले ग्रुप एडमीनों पर FIR के आदेश, दो वीक्षकों पर भी कार्रवाई

आज होगी रसायनशास्त्रत्त् और भूगोल की परीक्षा

तीसरे दिन प्रथम पाली में रसायनशास्त्रत्त् व दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा होेगी। प्रथम पाली 9.30 से 12.45 बजे तक व दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक होगी। प्रथम व दूसरी पाली में पांच लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।

जिलेवार फर्जी परीक्षार्थी का निष्कास

पटना – तीन, नालंदा – 30, भोजपुर – सात, गया – तीन, अरवल – एक, सारण – 10, सुपौल – पांच, मधेपुरा – सात, बांका – एक, खगड़िया – तीन, लखीसराय – दो, रोहतास – पांच, सीतामढ़ी – एक, वैशाली – 12, जमुई – सात, बेगूसराय – एक, शेखपुरा – चार, नवादा – एक।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BSEB EXAM : केन्द्र के बाहर गाइडलाइन की उड़ीं धज्जियां , 9.40 तक पहुंचते रहे परीक्षार्थी, रोकने पर आक्रोशित हुए अभिभावक