BSEB 12th Exam 2022 : इंटर परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र निष्कासित होता है तो ऐसे छात्र आगे की किसी भी विषय की परीक्षा नहीं देंगे। हर दिन निष्कासित परीक्षार्थी का डेटा बोर्ड के पास भेजा जायेगा। कदाचार करते छात्र पकड़े गये तो बिहार परीक्षा संचालन नियमावली 1981 के अनुसार उन्हें दो हजार रुपये जुर्माना या छह महीने तक की जेल भी हो सकती है।
इंटर परीक्षा के पहले दिन विज्ञान, कला और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा
हर दिन परीक्षा की रिपोर्ट बोर्ड द्वारा ऑनलाइन ली जायेगी। इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा एग्जामिनेशन एप तैयार किया गया है। एप के माध्यम से हर दिन निष्कासित परीक्षार्थी, उपस्थिति परीक्षार्थी के साथ परीक्षा संचालन की पूरी जानकारी केंद्राधीक्षक द्वारा बिहार बोर्ड को भेजी जायेगी। इंटर परीक्षा के पहले दिन विज्ञान, कला और वोकेशनल कोर्स की परीक्षा ली जाएगी।
हर केंद्र पर त्रिस्तीय मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया
दोनों पाली मिलाकर 11 लाख 41 हजार 643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें प्रथम पाली में गणित विषय 4, 52, 810 और दूसरी पाली में कला संकाय के हिन्दी में 6,88,833 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर केंद्र पर त्रिस्तीय मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसमें जोनल, सवजोनल और सुपर जोनल स्तर पर मजिस्ट्रेट रहेंगे। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।
वाट्सएप ग्रुप से निगरानी
परीक्षा केंद्र पर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रहेंगे। पहले दिन की परीक्षा में 11 लाख 41 हजार 943 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली में चार लाख 52 हजार 810 व दूसरी पाली में 6 लाख 88 हजार 833 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बिहार बोर्ड ने वाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें डीईओ के माध्यम से सभी डीएम द्वारा बोर्ड परीक्षा पर नजर रखी जायेगी।
कंट्रोल रूम हुआ शुरू
इंटर परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संचालित किया जायेगा। परीक्षा संबंधित किसी तरह की दिक्कत होने पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। कंट्रोल रूम का नंबर 0612-22322227 और 0612-2230051 पर संपर्क कर सकते हैं।
जूता-मोजा पहनकर दे सकेंगे परीक्षा
राज्य में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दी है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्र हित में वस्तुनिष्ठ और विषयानिष्ठ दोनों में ही सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया गया है। केंद्र पर विद्यार्थियों की गहन तलाशी तीन बार ली जायेगी।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here