BSEB 12th Compartment Result 2022 : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंटर विशेष परीक्षा में 67.52 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। वहीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में 62.53 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
किसी कारणवश इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे
कंपार्टमेंटल परीक्षा में राज्यभर से 44084 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं विशेष परीक्षा में 2115 परीक्षार्थी शामिल हुए। ज्ञात हो कि एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थियों को इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। विशेष परीक्षा में वे छात्र शामिल होते हैं, जो किसी कारणवश इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी
रिजल्ट पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि समय पर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से छात्रों के आगे उच्चतर शिक्षण संस्थान में नामांकन मिल पायेगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार बोर्ड के सभी पदाधिकारी और कर्मियों के प्रयास से समय पर रिजल्ट जारी हो सका है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा आयोजन से लेकर परीक्षाफल जारी करने तक पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और कम्प्यूटराइज्ड होने से रिजल्ट जल्द जारी हो पाया है।
राज्यभर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे
उन्होंने कहा कि रिजल्ट तैयार करने में उत्कृष्ट स्तर पर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। परीक्षा 25 अप्रैल से चार मई तक ली गयी थी। इसके लिए राज्यभर में 105 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे।
रिजल्ट की जानकारी
- कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 44,084
- कुल छात्राएं 21,073
- कुल छात्र 23,011
- विज्ञान संकाय में कुल परीक्षार्थी 24,767
- सफल परीक्षार्थी 14,086 (56.87 फीसदी)
- कला संकाय में कुल परीक्षार्थी 18,596
- सफल परीक्षार्थी 12951 (69.64 फीसदी)
- वाणिज्य संकाय में कुल परीक्षार्थी 708
- सफल परीक्षार्थी 518 (73.16 फीसदी)
- वोकेशनल कोर्स में कुल परीक्षार्थी 13
- सफल परीक्षार्थी 12 (92.31 फीसदी)
विशेष परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 2115
- कुल छात्रा 955
- कुल छात्र 1160
- विज्ञान संकाय में कुल परीक्षार्थी 858
- सफल परीक्षार्थी 548 (63.87 फीसदी)
- कला संकाय में कुल परीक्षार्थी 1138
- सफल परीक्षार्थी 790 (69.42 फीसदी)
- वाणिज्य संकाय में कुल परीक्षार्थी 116
- सफल परीक्षार्थी 87 (75 फीसदी)
- वोकेशनल कोर्स में कुल परीक्षार्थी तीन
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here