BSEB 12th & 10th Exam 2022 : 50 फीसदी प्रश्न रहेंगे ऑब्जेक्टिव, नहीं मिलेगी अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका, प्रश्नों के उत्तर देते समय छात्रों को वर्तनी होगी सावधानी

BSEB 12th & 10th Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर व मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस बार भी इंटर व मैट्रिक दोनों परीक्षाएं फरवरी माह में ही शुरू हो रही हैं और इसी में समाप्त भी होंगी। पहले इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से है जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से।

ओएमआर शीट पर भरने होंगे ऑब्जेक्टिव के उत्तर

दोनों परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पैटर्न में कई समानताएं हैं। इसमें बड़ी समानता यह है कि दोनों परीक्षाओं में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर भरना है जबकि शेष प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिए परीक्षार्थियों को बोर्ड प्रशासन उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराएगा। उत्तरपुस्तिका भी एक ही मिलेगी। अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका का कोई प्रावधान नहीं है।

BSEB 12th 10th Exam 2022 उत्तरपुस्तिका में क्रमांक लिखना अनिवार्य

बोर्ड प्रशासन इंटर व मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को जो प्रश्न पत्र उपलब्ध कराएगा, वो 10 सेट में होगा। इसका उत्तर देने के लिए दी गई उत्तरपुस्तिकाओं पर परीक्षार्थी की पूरी डिटेल रहेगी। प्रश्नों का उत्तर देते समय परीक्षार्थी को सभी उत्तर के पहले प्रश्न क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा।

एक महीने से नहीं खुल रहा स्नातक प्रथम वर्ष के प्रमोटेड छात्रों का रिजल्ट, यहाँ जाने कब तक जारी किया जाएगा रिजल्ट

इंटर व मैट्रिक परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र पर तैनात रहने वालों शिक्षकों व केंद्राधीक्षक

परीक्षार्थी अगर प्रश्न क्रमांक नहीं लिखेंगे तो उस उत्तर की जांच नहीं होगी। बोर्ड प्रशासन ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा के संचालन के लिए केंद्र पर तैनात रहने वालों शिक्षकों व केंद्राधीक्षक के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें केंद्राधीक्षक के साथ उप केंद्राधीक्षकों की भी नियुक्ति होगी। उप केंद्राधीक्षकों के चयन का जिम्मा केंद्राधीक्षक के पास है जो शिक्षकों को वरीयता के आधार पर चुनेंगे।

दो सत्रों की परीक्षा है पेंडिंग, फिर भी निकला एक परीक्षा का शेडयूल, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here