BSEB 10th : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन राज्य भर से 114 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। इन्हें नकल करने और उम्र छुपाकर परीक्षा में शामिल होते पाया गया। सबसे ज्यादा वैशाली से 23 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं दूसरे स्थान पर नालंदा भोजपुर और सारण जिला रहा। इन तीनों जिले से 14-14 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। दोनों पाली मिलाकर 19 जिलों के परीक्षार्थी निष्कासित हुए। पटना से दो परीक्षार्थी निष्कासित हुआ।
पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जा रही
BSEB 10th : परीक्षा के दौरान कुल चार फर्जी छात्र पकड़े गये । ये सभी मूल छात्र के बदले परीक्षा में फोटो बदल कर शामिल हो रहे थे। ज्ञात हो कि सामाजिक विज्ञान के 80 अंक की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में पूरे राज्य से 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें प्रथम पाली में आठ लाख 27 हजार 288 और दूसरी पाली में आठ लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। पटना जिले में 74 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जा रही है।
मैट्रिक की अगली परीक्षा अंग्रेजी विषय का 21 फरवरी यानी सोमवार को किया जायेगा।
मैट्रिक जिलावार निष्कासित परीक्षार्थी
पटना- दो नालंदा 14, भोजपुर 14 गया छह, नवादा तीन, सारण – – 14, सुपौल एक, मधेपुरा एक, खगड़िया तीन, रोहतास आठ, सीतामढ़ी आठ, वैशाली 23, सीवान तीन, गोपालगंज दो, – मधुबनी- तीन, सहरसा पांच, मुंगेर – दो, जमुई एक, बेगूसराय एक।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here