BSEB 10th EXAM : 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक परीक्षा के लिए राज्यभर में 547 परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित, बोर्ड ने जारी किया निर्देश

BSEB 10th EXAM : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थियों को 9.20 बजे तक ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा दोपहर 12.45 में खत्म होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1.45 से 5 बजे तक होगी। दूसरी पाली में 1.35 तक ही छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले खोले जायेंगे। इसका निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी को देते हुए गाइडलाइन जारी की है।

परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले प्रश्नपत्रों का वितरण किया जायेगा

पहली पाली में सुबह 9.10 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 1.25 बजे प्रश्नपत्र खोले जायेंगे। प्रश्नपत्रों को खोलने के समय उसकी वीडियोग्राफी की जायेगी। प्रश्नपत्र पहली पाली में सुबह नौ बजे से पहले और दूसरी पाली में 11 बजे स्ट्रांग रूम में खोले जायेंगे। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों को खोला जायेगा। इसके बाद प्रश्नों का विवरण कक्षवार बनाया जायेगा। परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले प्रश्नपत्रों का वितरण किया जायेगा।

100 ऑब्जेक्टिव में 50 का देना होगा जवाब : 

मैट्रिक परीक्षा में सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ऑब्जेक्टिव में 100 सवाल आयेंगे, जिनमें 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। छात्र अगर 50 से अधिक सवालों के भी जवाब देंगे तो भी 50 नंबर में ही उनका मूल्यांकन किया जायेगा। इसी तरह सब्जेक्टिव में दो और पांच अंकों के सवाल पूछे जायेंगे।

जिन विषयों की परीक्षा उसी के खुलेंगे पैकेज

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव प्रमोद कुमार ने निर्देश दिया है कि जिस विषय की परीक्षा होगी, उसी का प्रश्नपत्र खोला जायेगा। कोई भी प्रश्न का पैकेज छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान दिया जायेगा। किसी भी हालत में दूसरे विषय के प्रश्नपत्र नहीं निकाले जायेंगे। स्ट्रांग रूम में तैनात मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में प्रश्नों के पैकेट खुलवायेंगे। प्रश्नपत्र मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की कस्टडी में परीक्षा केंद्र तक जायेंगे।

E Kalyan 12th Scholarship Rejected List: इंटर पास स्कॉलरशिप 2022 का रिजेक्ट लिस्ट हुआ जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

इंटर परीक्षा खत्म, परीक्षार्थी दिखे उत्साहित

इंटर की परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्र पेपर अच्छा जाने पर खुश दिखे। छात्रों ने बताया कि वे रिजल्ट को लेकर आशान्वित हैं। अधिकतर छात्रों ने बताया कि सभी पेपर अच्छे गये हैं। इसलिए बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है।

76 केंद्रों पर होगी परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में 76 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here