BSEB 10th Answer Key 2022 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 की Answer Key जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

BSEB Bihar Board 10th Answer Key 2022
BSEB Bihar Board 10th Answer Key 2022: बिहार बोर्ड (BSEB) ने जारी किया 10वीं परीक्षा 2022 के सभी विषयों के Objective टाइप प्रश्नों की Answer Key

BSEB Bihar Board 10th Answer Key 2022: बिहार बोर्ड (BSEB) ने जारी किया 10वीं परीक्षा 2022 के सभी विषयों के Objective टाइप प्रश्नों की Answer Key अपलोड कर दी है. परीक्षा अध्यक्ष डॉ. आनन्द किशोर ने बताया छात्र- छात्राओं बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर Answer Key डाउनलोड कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Answer Key

11 मार्च तक आपत्ति करने की तिथि

जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए , वे अपनी ANSWER KEY को ऑनलाइन @biharboardonline.bihar.gov.in पर डाउनलोड सकते हैं. 11 March 2022 के शाम 05:00 बजे तक या उससे पहले यदि कोई हो तो आपत्तियां उठा सकते हैं।

16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2022 की परीक्षा के लिए इस बार कुल 16,48,894 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इनमें से छात्रों की संख्या 8,42,189 और छात्राओं की संख्या 8,06,705 रही थी।

Bihar Board 10th Answer Key 2022 ऐसे करें चेक और दर्ज करें ऑब्जेक्शन

  • सबसे पहले @biharboardonline.bihar.go.in पर जाएं.
  • उसके बाद BSEB, Bihar Board 10th Answer Key 2022 पर क्लिक करें.
  • नई विंडो खुलेगी, उसमें Roll Code और Roll Number लिखें, Inter 12th सेलेक्ट कर सबमिट करें.
  • ANSWER KEY और ANSWER KEY स्क्रीन पर खुलेगी.
  • जिन सवालों को चैलेंज करना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट करें.
  • जो सवाल चैलेंज करने हैं उन्हें रिपीट करें.
  • उसके बाद फीस पे करें

BSEB 10th Answer Key 2022 – CLICK HERE

BSEB Bihar Board 10th Answer Key Download: Link 1 Link2

Download Objective Questions Answer Key Notice – Click Here

BSEB Bihar Board 10th Objection Filed : Click Here

BSEB Bihar Board Official Website: Click Here

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here