BSEB 10th And 12th Compartment & Special Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB द्वारा 10th And 12th वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने से वंचित छात्र और छात्राओं को विशेष परीक्षा (BSEB 10th And 12th Compartment & Special Exam 2023) में शामिल होने का मौका दिया जायेगा।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
की संख्या 3000 से अधिक है
जो सेंटअप परीक्षा में बच्चे शामिल हुए और पास भी हुए, लेकिन उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया। यही स्थिति कटरा के भी अलग-अलग हाईस्कूल के बच्चों की है। बच्चों ने फॉर्म भर कर दिया था, लेकिन अब बताया जा रहा कि इनका Form Online गया ही नहीं। जिले में ऐसे बच्चों की संख्या 3000 से अधिक है।
BSEB ने लिया विशेष परीक्षा लेने का निर्णय:
150 से अधिक हाईस्कूल और प्लस स्कूल-कॉलेज हैं जिनके विद्यार्थियों का मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 का फॉर्म नहीं भराया गया है। वहीं, इसकी शिकायत के बाद बिहार बोर्ड ने अब ऐसे बच्चों के लिए Special Exam लेने का निर्णय लिया है
डिविजन के साथ रिजल्ट होगा प्रकाशित
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि इनके लिए विशेष परीक्षा अप्रैल- मई में ली जाएगी। जून तक रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट मुख्य परीक्षा मैट्रिक-इंटर की तरह ही डिविजन के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा:
बिहार बोर्ड BSEB के DEO अजय कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न स्कूलों से बच्चों के फॉर्म नहीं भरने को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। स्कूल प्रभारी ऐसे बच्चों की सूची बनाएंगे।
अप्रैल या मई 2023 में होगी मैट्रिक और इंटर का विशेष परीक्षा, फॉर्म नहीं भर पाए छात्रों को मिलेगा मौका, Official नोटिस जारी pic.twitter.com/UKw5UsJnGM
— Gaurav Jaiswal (@Gauravjaiswal_) November 29, 2022
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here