BRABU : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी। संघ के सचिव गौरव ने बताया कि तीन मार्च तक उनकी हड़ताल है। उसके बाद संघ आगे की रणनीति तैयार करेगा। विवि में कर्मचारियों की हड़ताल 28 फरवरी से चल रही है। उनकी हड़ताल से विवि के सारे कामकाज ठप पड़े हुए हैं।
तीन मार्च तक पांच सूत्री समझौते को लागू नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे भी चलेगा
धरना कार्यक्रम को प्रक्षेत्रीय संघ के सचिव राजीव रंजन, अध्यक्ष इंद्र कुमार दास, महासंघ के पंकज भूषण, विवि संघ के अध्यक्ष रामकुमार, सचिव गौरव, एवं विवि महासंघ के महासचिव राघवेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर तीन मार्च तक पांच सूत्री समझौते को लागू नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे भी चलेगा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि शिक्षकेतर कर्मचारियों की जायज मांग को विवि प्रशासन द्वारा जानबूझकर लंबित रखने का काम कर रहा है।
संघ ने आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन का फैसला किया
यूनिवर्सिटी प्रगतिशील कर्मचारी संघ के सचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि संघ ने आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन का फैसला किया है। प्रदर्शन में राजीव कुमार, निशांत शेखर, विकास मिश्रा, सुरेश राय, बैजनाथ सिंह, वनमाली, संजय कुमार, उज्जवल कुमार, रितेश्वर ठाकुर, विनोद कुमार झा, कार्तिक पुर्णेदु, मीडिया प्रभारी अमूल कुमार।
ये है कर्मचारियों की मांग
• शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्रोन्नति अविलंब किया जाए
• वेतन निर्धारण को वेतन निर्धारण समिति से अनुमोदित कराया जाए
• दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मियों की सेवा का सामंजन किया जाए
• समान काम के लिए समान वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here