BRABU UG First Merit List 2022: स्नातक सत्र 2022-25 में एडमिशन की First Merit List इस तिथि को, कुलपति भेजा प्रस्ताव, यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

BRABU UG First Merit List 2022: बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक की पहली मेधा सूची निकालने के लिए मंगलवार को कुलपति को प्रस्ताव भेजा गया। बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति से आदेश मिलने के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में स्नातक में दाखिले के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी।

स्नातक में अब तक एक लाख 36 हजार आवेदन आये

स्नातक में दाखिले के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। स्नातक में अब तक एक लाख 36 हजार आवेदन आये हैं । यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि दाखिले के लिए पोर्टल को भी तैयार किया जा रहा है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि दाखिले के लिए सीटों का डाटा तैयार किया ज रहा है। स्नातक में दाखिले के तीन मेधा सूची जारी की जाएगी।

BRABU UG Admission 2022-25: CBSE रिजल्ट के लिए रुका 1.34 लाख छात्रों का स्नातक में दाखिला, यहाँ जाने कब जारी होगी मेरिट लिस्ट

छात्रों का सवाल : इंटर रिजल्ट समय पर आने का भी नहीं मिला फायदा

आवेदन करने वाले छात्रों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। हर दिन ऐसे दर्जनों छात्र-छात्राएं कॉलेजों में दाखिले के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे हैं। एलएस कॉलेज में नामांकन के इच्छुक छात्र रत्नेश कुमार ने कहा कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट समय पर आने के बाद भी विवि प्रशासन के कारण उनलोगों का सेशन शुरुआत में ही लेट होगी।

अलग से पोर्टल खोल आवेदन ले तो उनलोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा

उन्होंने सवाल किया कि जब बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार नहीं कर रहा है तो यूनिवर्सिटी क्यों नहीं? सीबीएसई का रिजल्ट आने पर उन छात्रों से के लिए अलग से पोर्टल खोल आवेदन ले तो उनलोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी सत्र 2020-22 के फर्स्ट सेमेस्टर की स्थगित परीक्षाएं मंगलवार से शुरू