BRABU Exam 2022 Update : बिहार यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र पहले से ही बेपटरी था। ऊपर से कोरोना काल में सालभर कोई परीक्षा नहीं हुई तो दबाव और बढ़ गया।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
स्नातक और पीजी की परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थी चक्कर लगा रहे
स्नातक और पीजी की परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थी चक्कर लगाते रहे, लेकिन विवि की ओर से कोई ठोस योजना नहीं बन सकी करीब छह माह पहले विधि की और से परीक्षा कैलेंडर तैयार किया गया, तो कॉलेजों की लापरवाही उस पर पानी फेर सी है।
स्नातक सत्र 2019-22 के फाइनल परीक्षा 26 दिसंबर से परीक्षा शुरू हो सकेगी
स्नातक सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का परिणाम कॉलेजों की खींचतान में पखवारे भर विलंब से जारी हो सका। पहले नवंबर में तृतीय वर्ष की परीक्षा का फॉर्म भरवाकर अंतिम हफ्ते तक परीक्षा शुरू कराने की योजना थी, ताकि फरवरी 2023 तक फाइनल रिजल्ट दिया जा सके, लेकिन, विलंब के कारण अब 26 दिसंबर से परीक्षा शुरू हो सकेगी।
सरकार के साथ अब हाइकोर्ट ने भी दबाव बनाना शुरू
विश्वविद्यालयों का सत्र नियमित करने के लिए राजभवन और सरकार के साथ अब हाइकोर्ट ने भी दबाव बनाना शुरू किया है, तो अधिकारियों को बेचैनी बढ़ गयी है स्थिति यह है कि दो साल कोरोना के कारण सत्र प्रभावित होने के बाद भी कोई असर नहीं था।
2021 के आखिरी दो महीनों में भी कोई काम नहीं हो सका
मार्च 2020 से अगस्त 2021 तक सारी गतिविधियां लगभग पूरी तरह उपरही 2021 के आखिरी दो महीनों में भी कोई काम नहीं हो सका. हालाकि इसके बाद 2022 के शुरुआती दिनों में की यूनिवर्सिटी की ओर से कैलेंडर बनाकर परीक्षा सत्र नियमित करने का दावा किया गया था।
इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष के सहयोग से रोडमैप तैयार करने की बात कही गयी थी. जनवरी के आखिरी हफ्ते में सीनेट की बैठक होनी थी, तो उसके पहले काफी तत्परता दिखी किसी तरह बैठक ही गय और सबकुछ फिर से पुराने समय पर आ गया।
महीने पहले विवि की और से परीक्षा कैलेंडर बनाकर भेजा गया
हालांकि मार्च में लगातार पीजी के दो सेमेस्टर की परीक्षाएं ली गयी. स्नातक पीजी की परीक्षाएं पेंडिंग ही रह गयीं राजभवन के दबाव पर करीब छह महीने पहले विवि की और से परीक्षा कैलेंडर बनाकर भेजा गया।
दिसंबर के अंतिम हफ्ते में परीक्षा शुरू होगी
इसमें सत्र 2019-22 का फाइनल रिजल्ट फरवरी 2023 तक देने की कही गयीहैहालांकि अब तक की जो स्थिति है, उससे समय पर रिजल्ट जारी करना मुश्किल है।
दिसंबर के अंतिम हफ्ते में परीक्षा शुरू होगी, जो जनवरी तक चलेगी, अभी तक इस मंत्र को प्रायोगिक परीक्षा को लेकर भी कोई निर्णय नहीं हो सका है. एक-डेढ़ महीने में मूल्यांकन का कार्य पूरा
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here