BRABU UG ADMISSION: शैक्षणिक सत्र 2021-24 के स्नातक में नामांकन के लिए जारी थर्ड मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का नामांकन सोमवार से होगा. अगले छह दिनों तक यानी 23 अक्तूबर तक थर्ड मेरिट लिस्ट में शामिल 33 हजार छात्रों को आवंटित कॉलेज में जाकर अपना नामांकन करा लेना होगा.
BRABU: 33 हजार सीटों के लिए आज जारी होगी स्नातक में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट
24 अक्तूबर की शाम तक सभी कॉलेजों को हर हाल में नामांकन को लेकर लांच विवि के पोर्टल पर फाइनल रिपोर्ट अपडेट कर देना होगा. दरअसल, दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने स्नातक का थर्ड मेरिट लिस्ट जारी किया था.
18 से 23 अक्तूबर तक नामांकन कराने की है तिथि
BRABU UG ADMISSION: एक सप्ताह की लंबी छुट्टी के बाद विवि व सभी कॉलेज सोमवार यानी 18 अक्तूबर से खुल रहे हैं. यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ ललन झा ने बताया कि नामांकन के लिए 18-23 अक्तूबर तक छह दिनों का पर्याप्त समय मिल रहा है.
थर्ड मेरिट लिस्ट में विवि के 99 अंगीभूत, सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में 33 हजार छात्रों के शामिल हैं नाम
इस बीच छात्र अपना नामांकन करा सकते हैं. विवि प्रशासन ने 99 अंगीभूत, सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन के लिए 33 हजार छात्रों को कॉलेज आवंटित कर थर्ड मेरिट लिस्ट जारी किया है.
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here