BRABU UG Admission 2024-28 : बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक सत्र 2024-28 के लिए नामांकन शुरू, यहां से डाउनलोड करें 1st मेरिट लिस्ट

BRABU UG Admission 2024-28 :बीआरए बिहार विवि में स्नातक सत्र 2024-28 में दाखिला लेने के लिए बुधवार को पहली मेधा सूची जारी कर दी गई। सूची में एक लाख 10 हजार विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसी मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों का विभिन्न कॉलेजों में 15 जून तक दाखिला लिया जाएगा।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On What’s App Channel  – Click Here

स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया छह जून से शुरू हो जाएगी। दाखिले के लिए छात्रों को इंटर की मार्क्सशीट, सर्टिफिकेट, सीएलसी, आधार कार्ड लेकर जाना होगा। कॉलेज में इन दस्तोवजों की जांच होगी। उसके बाद छात्रों का दाखिला लिया जाएगा।

दाखिले के समय कुछ भी संदेह होने पर दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। उघर, बीआरएबीयू ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी कर कहा है विवि की एडमिशन कमेटी की ओर से तय फीस ही विद्यार्थियों से ली जाए। सभी कॉलेजों के लिए अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी किया गया है। छात्रों का दाखिला पास मार्क्स के आधार पर ही किया जाएगा। लेकिन, मेधा सूची बनाने के लिए कटऑफ लिस्ट तैयार की गई है।

पिछली बार 96 प्रतिशत गया था अधिकतम कटऑफ

बीआरएबीयू में पिछली बार जूलॉजी विषय में अधिकतम कटऑफ गया था। इस बार केमेस्ट्री में 98 प्रतिशत तक अधिकतम कटऑफ गया है। हिंदी में भी कटऑफ पिछली बार से अधिक गया है। इंटर में बेहतर रिजल्ट आने से विवि में अधिक कटऑफ पर पहली मेधा सूची जारी की है।

यह ख़बर अभी ताज़ा है और आप इसे सबसे पहले zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे अधिक जानकारी मिलेगी, हम इसे अपडेट कर रहें हैं। आप हमारे साथ जुड़े रहें और पाएं हर सच्ची ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

1st मेरिट लिस्ट में जिन छात्र एवं छात्राओं का नाम रहेगा। उन सभी को Admission के समय कॉलेज में ये सभी Document अनिवार्य रूप से लगेगा :-

  • 1. University अप्लाई वाला फॉर्म
  • 2. 10th Marksheet
  • 3. 12th Marksheet
  • 4. Adhar Card
  • 5. Caste Certificate (if applicable)
  • 6. 12th Admit Card
  • 7. CLC
  • 8. Photo & Signature
  • 9. Mobile & Email ID

सेल्फ फाइनेंस में दाखिले से पहले देना होगा शपथ पत्र

जिन कॉलेजों में सेल्फ फाइनेंस के तहत स्नातक के विषयों की पढाई होती है, वहां दाखिले से पहले विद्यार्थियों से एक शपथ पत्र भराया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों से लिखवाया जाएगा कि वे सरकार के किसी भी योजना पर दावा नहीं करेंगे। विवि ने यह पत्र सभी प्राचार्यों को भेजा है।

एलएस कॉलेज में केमेस्ट्री में 98 फीसदी कटऑफ

एलएस कॉलेज में केमेस्ट्री विषय में सबसे अधिक कटऑफ 98 प्रतिशत गया है। इसके बाद जूलॉजी का स्थान है। इसमें 93 प्रतिशत अधिकतम कटऑफ गया है। कॉलेज में न्यूनतम कटऑफ 45 प्रतिशत गणित विषय में गया है। एमडीडीएम कॉलेज में अधिकतम कटऑफ 93.6 प्रतिशत इतिहास में गया है।

आरडीएस कॉलेज में अधिकतम कटऑफ 96.83 प्रतिशत अकाउंटिंग और फाइनेंस में और आरबीबीएम कॉलेज में अधिकतम कटऑफ 92.6 प्रतिशत जूलॉजी विषय में गया है। मोतिहारी के एमएस कॉलेज में अधिकतम कटऑफ 94.17 प्रतिशत इतिहास और बेतिया के एमजेके कॉलेज में अधिकतम कटऑफ 94.34 प्रतिशत हिंदी विषय में गया है।

BRABU UG Admission 2024-28 1st Merit List : Click Here

उपरोक्त सभी बिंदुओं की सहायता से हमने आपको पूरी नई अपडेट के बारे में बताया है ताकि आप इससे पूरा लाभ उठा सकें। आखिरकार, आर्टिकल के अंत में, हम आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया होगा, और आप इसे लाइक, शेयर और कमेंट करेंगे।

बिहार में सभी प्रमुख सरकारी नौकरियों और योजनाओं की नवीनतम अपडेट के लिए टेलीग्राम और WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟