BRABU UG Admission 2022-25: बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक में दाखिल के लिए अबतक एक लाख 31 हजार 797 आवेदन आए हैं। सबसे ज्यादा आवेदन इतिहास में 42 हजार 971 आए हैं।
पीजी में अबतक 3921 आवेदन आए
सबसे कम आवेदन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सिर्फ एक आवेदन आया है। पीजी में अबतक 3921 आवेदन आए हैं। पीजी में भी सबसे अधिक आवेदन इतिहास में आए हैं। इतिहास में 634 छात्रों ने आवेदन किया है। सबसे कम सिर्फ एक आवेदन प्राचीन इतिहास में आया है।
संकाय बदलने के लिए 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य
प्रो. टीके डे ने कहा कि स्नातक में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को चाहिए कि आवेदन करते समय मानक का ख्याल रखें । इंटर में जिस विषय में 45 प्रतिशत अंक होगा उसी में स्नातक आनर्स का चयन किया जा सकेगा।
साइंस के विद्यार्थी तभी कामर्स या आर्ट संकाय के लिए आवेदन कर पाएंगे जब उसके कुल प्राप्तांक 50 प्रतिशत हों इसी प्रकार कामर्स के विद्यार्थी भी 50 प्रतिशत अंक होने पर ही आर्ट्स संकाय का चयन कर पाएंगे।
मेधा सूची में नाम आने पर उसी कालेज में लेना होगा
मेधा सूची में नाम आने पर उसी कालेज में लेना होगा नामांकन आवेदन के समय विद्यार्थियों की ओर से जिन कालेजों का विकल्प दिया जा रहा है उसी में से अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी।
Bihar University में रिजल्ट, एडमिशन, परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here