BRABU TDC PART-1 EXAM 2022 : बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक (सत्र 2021-24) प्रथम वर्ष परीक्षा 2022 पांच जिलों के 43 केंद्रों पर 18 अक्तूबर से शुरू होगी।
मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 13 परीक्षा केंद्र बने है
इस परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 13 परीक्षा केंद्र बने हैं. वहीं वैशाली में 11, सीतामढ़ी में 6, मोतिहारी में 6 व बेतिया में 7 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी
यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहले 22 अक्तूबर तक ऑनर्स की परीक्षा होनी थी। लेकिन, विश्वविद्यालय ने 21 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित करते हुए दो नवंबर की तिथि निर्धारित की है।
कई कॉलेजों में शनिवार से एडमिट कार्ड दिया जा रहा है
वहीं तीन से 15 नवंबर तक जनरल व सब्सिडियरी की परीक्षा होगी. परीक्षा विभाग ने शुक्रवार की शाम को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कई कॉलेजों में शनिवार से एडमिट कार्ड दिया जा रहा है, जबकि कुछ कॉलेजों में सोमवार को एडमिट कार्ड वितरित किया जायेगा.
कालेजो में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी
बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड रविवार को नगर के महाविद्यालयों में बांटा गया। परीक्षा 18 अक्टूबर से सभी केंद्रों पर होगी। प्रवेश पत्र के वितरण के पहले दिन नगर के एमजेके कालेज एवं रामलखन सिंह यादव कालेज में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
प्रवेश पत्र लेने के लिये परीक्षार्थी दिनभर ही हल्ला करते रहे। प्रवेश पत्र सुबह 10 से शाम 4 बजे वितरित किया गया। एडमिट कार्ड गया। लेने के लिए अभ्यर्थी सुबह 9 बजे से ही कतार में लगे थे।
इसके लिए दोनों महाविद्यालय में तैयारी कर ली गई थी। नगर के एमजेके कॉलेज में अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। एक तरफ जहां महाविद्यालय में इंटर के सेंटअप की परीक्षा चल रही थी।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here