पार्ट थर्ड का रिजल्ट फरवरी के तीसरे हफ्ते में आयेगा. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने
दी. उन्होंने बताया कि पार्ट वन व पार्ट टू के रिजल्ट का मिलान कर पार्ट थर्ड का रिजल्ट जारी किया जायेगा.
इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इधर, शनिवार को पार्ट टू की परीक्षा खत्म हो गयी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक हफ्ते में पार्ट वन के छात्रों का परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. पार्ट थर्ड में 65 हजार छात्रों ने
परीक्षा दी थी. जबकि पार्ट टू में 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
TDC PART 2 की प्रैक्टिकल पर अब व संसय बना है। पार्ट 2 के प्रैक्टिकल के बात मे जाने के लिए
यूनिवर्सिटी के लेट लतीफ के कारण स्टूडेंट के जिंदगी से खिलबार हो रहा।
नौ छात्रों का भेजा गया कांफेडेंशियल
रिजल्ट: बिहार विवि ने नौ छात्रों के पार्ट श्री का काफेडेंशियल रिजल्ट उनके विवि को भेज दिया.
लइन छात्रों ने दूसरे विवि में विभिन्न कोर्स में दाखिला कराया था. इन्हें इसी महीने तक रिजल्ट जमा करने
की मोहलत दी गयी थी. रिजल्ट के फेर में नामांकन फंसने की खबर प्रभात खबर ने 21 जनवरी को
प्रकाशित की थी. इसके बाद परीक्षा विभाग ने संज्ञान लेकर छात्रों का रिजल्ट तैयार करवा विवि भेज दिया.
पार्ट थर्ड रिजल्ट– click here