BRABU: पांच वर्ष पहले पढ़ाई छोड़ चुके पार्ट वन के छात्रों का रीएडमिशन, छात्रों से परीक्षा विभाग परेशान, यहाँ जाने परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने पांच वर्ष पहले पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों का रीएडमिशन कर दिया है। पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म भरे जाने के दौरान इन छात्रों का रीएडमिशन से परीक्षा विभाग परेशान हैं। कई कॉलेजों से रीएडमिशन के केस आ रहे हैं। छात्रों के लगातार रीएडमिशन के कारण पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म का समय पर भरे जाने में भी दिक्कत आ रही है।

रीएडमिशन करने वाले कॉलेजों से एक शपथ पत्र लिया जा रहा

रीएडमिशन करने वालों में संबद्ध कॉलेज के साथ सरकारी कॉलेज भी शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि रीएडमिशन करने वाले कॉलेजों से एक शपथ पत्र लिया जा रहा है कि छात्र का रीएडमिशन सही है। अगर छात्र का रजिस्ट्रेशन सही है तो उसे फॉर्म भरने दिया जाएगा, नहीं तो परीक्षा का फॉर्म भरने पर रोक लगा दी जाएगी।

कई कॉलेजों ने वर्षों पुराने छात्रों का रीएडमिशन करके भेज दिया

यूनिवर्सिटी में अभी सत्र 2020-23 की परीक्षा के लिए पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। पहले परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 11 अप्रैल तक थी। बाद में इसे 20 अप्रैल कर दिया गया। लेकिन, परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही कई कॉलेजों ने वर्षों पुराने छात्रों का रीएडमिशन करके भेज दिया। इससे परीक्षा विभाग हरकत में आ गया।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्रों का रीएडमिशन लिया गया है, उनसे पुरानी और नई रसीद दोनों मांगी गयी है। दोनों के सत्यापन के बाद ही उन्हें फॉर्म भरने की इजाजत दी जायेगी। पार्ट वन में एक लाख 20 हजार छात्रों को फॉर्म भरना है जिसमें एक लाख पांच हजार नियमित छात्र और 15 हजार प्रमोटेड छात्र हैं।

BRABU : स्नातक पार्ट- 3 के 10 हजार कॉपियों में अंक लिखने में हुई बड़ी गड़बड़ी, यहाँ जाने कब तक जारी होगा रिजल्ट

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here