BRABU PART 1: स्नातक पार्ट वन की एक और तीन अक्तूबर की स्थगित परीक्षा अब नवंबर में , इसी हफ्ते जारी होगा शेड्यूल

BRABU PART 1: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन (2019-22) की एक व तीन अक्तूबर की स्थगित परीक्षा नवंबर के दूसरे पखवारे तक हो सकती है. ऑनर्स की अंतिम परीक्षा 26 अक्तूबर को होनी है. 27 अक्तूबर से 12 नवंबर तक सब्सिडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा का शेड्यूल तय किया गया है, हालांकि अभी तक दोनों दिन की रद्द परीक्षाओं का शेड्यूल तय नहीं किया गया है त्योहार और पंचायत चुनाव के कारण परेशानी हो रही है.

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-21 की सभी परीक्षाएं अब अगले वर्ष ही हो सकेंगी, यहाँ जाने क्या है पुरा मामला

13 विषयों के प्रश्न पत्र की परीक्षा रद्द की हुई

परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने बताया कि एक और तीन अक्तूबर को 13 विषयों के प्रश्न पत्र की परीक्षा रद्द की हुई है. इसी हफ्ते इसके लिए शेड्यूल तय कर दिया जायेगा.

एक साल देर से हो रही परीक्षा स्नातक पार्ट वन की परीक्षा

एक साल देर से हो रही है. यह परीक्षा पिछले साल कोरोना के कारण नहीं हो सकी. इसमें करीब 1.30 लाख छात्र है. एक अक्तूबर से परीक्षा होनी थी, लेकिन एडमिट कार्ड तैयार नहीं होने के कारण एक और तीन अक्तूबर की परीक्षा रद्द करनी पड़ी समय की बचत के लिए यह परीक्षा तीन शिफ्ट में ओएमआर शीट पर ली जा रही है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के बाद एक सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा.

BRABU: पीजी सत्र 2020-22 फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन खत्म, यूनिवर्सिटी ने क्लास शुरू करने के दिए निर्देश

दो दिन में होगी 13 विषयों की परीक्षा

एक व तीन अक्तूबर को छह ग्रुप के 13 विषयों की परीक्षा होनी थी. उसी ग्रुप के अनुसार दो दिन का शेड्यूल तय किया जाना है, पुराने शेड्यूल के अनुसार पहले दिन हिस्ट्री, कॉमर्स, उर्दू, फिलॉसफी, हिंदी और जूलॉजी के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी. वहीं दूसरे दिन केमिस्ट्री, जियोग्राफी, संस्कृत, संगीत, इकोनॉमिक्स, समाज शास्त्र और इआईएच एंड सी के पहले प्रश्न पत्र की परीक्षा थी.

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

UGC NET 2021: यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा स्‍थगित , जल्द जारी होगी नई तिथि ,यहाँ जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस