BRABU EXAM 2020-21: बिहार यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-21 की सभी परीक्षाएं अब अगले वर्ष ही हो सकेंगी, यहाँ जाने क्या है पुरा मामला

BRABU

BRABU EXAM 2020-21: बिहार विवि के सत्र 2020-21 के सामान्य व वोकेशनल कोर्स के सत्र नियमित करने की उम्मीद इस साल खत्म होती दिख रही है। तमाम प्रयास के बावजूद विवि 2019-20 सत्र यानी पिछले साल की ही परीक्षा ले सकेगा। परीक्षा विभाग की भी मानें तो इस साल की परीक्षाएं अब अगले ही वर्ष हो पाएगी।

अगले साल सत्र नियमित हो सकेगा

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद यूजीसी ने 2021 की लंबित परीक्षाएं हर हाल में अक्टूबर तक लेने का निर्देश दिया था, ताकि अगले साल सत्र नियमित हो सके, लेकिन इसकी उम्मीद नहीं लग रही है।

बिहार यूनिवर्सिटी मे स्नातक पार्ट वन में पहले दिन सिर्फ 230 दाखिला, जाने UMIS को-ऑर्डिनेटर ने क्या कहा

सत्र नियमित करने के यूजीसी के निर्देश का नहीं हो सका पालन, आयोग एवं राजभवन ने इस साल की सभी परीक्षाएं अक्टूबर तक लेने का दिया था आदेश

BRABU EXAM 2020-21: इसके कारण स्नातक पार्ट वन 2020-21, स्नातक पार्ट टू 2020-21, पीजी तीसरे एवं चौथे सेमेस्टर 2018-20 की परीक्षाएं के अलावा वोकेशनल कोर्स की सभी परीक्षाओं का सत्र लंबित हैं। लॉकडाउन के बाद परीक्षा की अनुमति मिलने पर यूनिवर्सिटी ने भरोसा दिलाया था कि साल के अंत तक सभी लंबित परीक्षाएं ले ली जाएंगी, लेकिन बीएड, एमएड, डीएलएड सहित पिछले साल की लंबित परीक्षा लेने में यूनिवर्सिटी हांफ गया है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here

BSEB Intermediate Scholarship: बिहार बोर्ड 12th के 50 हजार छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप ,यहाँ जाने आवेदन की अंतिम तारीख