BRABU PG Spot Admission 2023 : पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 20% सीटें बढ़ीं, अब इस तारीख तक होगा ऑनस्पॉट एडमिशन

BRABU PG Spot Admission 2023 : बिहार यूनिवर्सिटी ने पीजी सत्र 2022-24 में आनस्पाट नामांकन के लिए तिथि 27 जुलाई, 2023 तक विस्तारित कर दी है।

आनस्पाट राउंड में सीटों की संख्या कम होने के कारण लगातार तीन दिनों तक नामांकन शुरू नहीं होने पर बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से यह कदम उठाया गया है।

बिहार यूनिवर्सिटी यानी BRABU और बिहार यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

सीटों की संख्या बढ़ाने पर दे दी गई स्वीकृति

छात्र राजद के पूर्व प्रदेश प्रधान महासचिव चंदन यादव के नेतृत्व में सीटों की कमी को देखते हुए विद्यार्थियों ने आवाज उठाई गई थी। साथ ही विश्वविद्यालय भी बंद कराया गया था। ऐसे में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर बैठक की थी।

इसमें दिए गए प्रस्ताव के आधार पर सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की गई कुलपति की और से भी इसपर स्वीकृति दे दी गई है ।

27 जुलाई तक पीजी स्पॉट एडमिशन की तिथि बढ़ी

अध्यक्ष छात्र कल्याण डा. अभय कुमार सिंह ने बताया कि सीटों की बढ़ोतरी के बाद 25 जुलाई 2023 से 27 जुलाई, 2023 तक विद्यार्थी संस्थानों में आनस्पाट राउंड में नामांकन करा सकेंगे।

संस्थानों को भी कहा गया है कि वे नामांकन लेने के साथ ही यूएमआइएस पोर्टल पर भी इसे अपडेट करें।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

पीजी और कालेजों में बढ़ाई गई कुल 421 सीटें

बिहार यूनिवर्सिटी ने जिन विषयों में विद्यार्थियों की रुचि नहीं थीं। उनमें से सीटों की संख्या कम कर अधिक Demand वाले विषयों में जोड़ी हैं।

इसके अतिरिक्त पीजी कुल 421 सीटें बढ़ाई गई हैं। यह सीट बढ़ोतरी और समायोजन सिर्फ विभागों और कालेजों को मिलाकर इसी सत्र के लिए किया गया है।

सिर्फ इसी सत्र के लिए सीटों का किया गया है समायोजन

बिहार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि अगले सत्र से सात नए कालेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू हो रही है। ऐसे में उन कालेजों को मिलाकर करीब 1000 सीटें बढ़ जाएंगी। ऐसे में यह बढ़ोतरी सिर्फ एक सत्र के लिए की गई है।

इस प्रकार रहा सीटों का गणित

संस्थानपूर्व में कुल सीट (7108)संशोधन के बाद सीट (7529)
विश्वविद्यालय सभी पीजी विभाग23362381
आरडीएस कालेज9721132
एमडीडीएम कालेज656716
एलएस कालेज672744
एमएस कालेज मोतिहारी 648744
एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी512528
आरएन कालेज हाजीपुर624720
एमजेके कालेज बेतिया432464
नीतीश्वर कालेज128100

विश्वविद्यालय के इन पीजी विभागों में बढ़ी सीटें

विश्वविद्यालय के इन पीजी विभागों में बढ़ी सीटें

विषयस्वीकृत सीटसंशोधन के बाद सीट
भौतिकी6484
जूलाजी6484
गणित160196
राजनीति विज्ञान160196
इतिहास160196
हिंदी160196
अंग्रेजी128148
भूगोल160196
कामर्स160196
मनोविज्ञान160196

विश्वविद्यालय के इन पीजी विभागों में घटीं सीटें

विषयस्वीकृत सीटसंशोधन के बाद
दर्शनशास्त्र16060
उर्दू8040
बाग्ला3212
पर्सियन3215
मैथिली8030
संस्कृत8040
पीजी विभागों में पूर्व में स्वीकृत कुल सीटें2336
संशोधन के बादसीटें2381

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार यूनिवर्सिटी यानी BRABU और बिहार यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟