BRABU PG Admission 2021 : बिहार यूनिवर्सिटी के पीजी विभागों में नामांकन के दौरान छात्राओं से फीस लेने का छात्रों ने मंगलवार को विरोध किया। विवि के इस फैसले से नाराज छात्रों ने विभागों में पहुंच नामांकन बंद कराया दिया। कहा कि जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
सरकार से पैसा मिलने पर उक्त राशि छात्राओं को लौटा दी जाएगी
वहीं, छात्रों के आक्रोश के बाद विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर पीजी में नामांकन के दौरान छात्राओं से ट्यूशन फीस लेने पर रोक लगा दी है। इससे पहले विवि ने पीजी विभागों को पत्र जारी कर कहा था कि वह छात्राओं से भी नामांकन के समय फीस लें। सरकार से पैसा मिलने पर उक्त राशि छात्राओं को लौटा दी जाएगी।
बीआरए बिहार विवि ने विरोध के बाद छात्राओं से ट्यूशन फीस लेने पर लगाई रोक
एडमिशन कमेटी की बैठक में इसपर निर्णय हुआ था। राज्य सरकार ने पीजी तक छात्राओं से फीस नहीं लेने का निर्देश कई वर्ष पहले से दिया हुआ है।
मामले में पीजी भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. राम प्रवेश यादव ने बताया कि दोपहर एक बजे कई छात्र विभाग में आ गए और नामांकन को बंद करा दिया। इसके बाद नामांकन लेने आए सभी छात्र वापस लौट गये।
छात्र लोजपा (रामविलास) के नेता गोल्डने सिंह ने बताया
छात्र लोजपा (रामविलास) के नेता गोल्डने सिंह ने बताया कि उन विभागों में नामांकन बंद कराया गया, जहां छात्राओं से फीस ली जा रही थी। कहा कि छात्र नेताओं ने इस मामले को लेकर रजिस्ट्रार और प्रॉक्टर से भी मुलाकात की।
अधिकारियों ने मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कहा कि विवि में एससी और एसटी छात्राओं से भी फीस ले रहा है, जब तक फीस लिया जाएगा तबतक नामांकन नहीं होने दिया जाएगा।
सरकार से पास है करोड़ों का बकाया
पीजी के अलावा स्नातक में भी छात्राओं से फीस लेने का निर्णय एडमिशन कमेटी में पास किया गया था। सरकार से पैसा मिलने के बाद छात्राओं को राशि लौटाई जानी है। उधर, कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि सरकार से आज तक इस मद में राशि नहीं आई है। हमलोगों के करोड़ों रुपये सरकार के पास बकाया हैं।
25 अगस्त तक लेना है विद्यार्थियों का दाखिला
बिहार विवि के पीजी में पहली मेधा सूची के आधार पर 25 अगस्त तक दाखिला होना है। इसके बाद दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। पहली सूची में पांच हजार छात्रों का नाम विवि ने जारी किया था।
पीजी में 6000 छात्रों का दाखिला होना है
पीजी में पहली सूची निकालने के बाद अब तक कई विषयों में आधी सीटें भी नहीं भरी हैं। शिक्षकों ने बताया कि पीजी नामांकन रोक देने से जिन छात्रों का नाम आया उनका दाखिला भी नहीं हो सकेगा और वे इससे वंचित रह जाएंगे। पीजी में 6000 छात्रों का दाखिला होना है।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here