BRABU PG Admission 2021-23 : बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी में दाखिले के लिए पहले दिन मंगलवार को 81 छात्रों ने आवेदन किये। इसमें सबसे ज्यादा 11 ने इतिहास विभाग लिए हैं।
पीजी में सात हजार सीटों के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। आवेदन के लिए छात्रों को विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है। पीजी में 22 विषयों की पढ़ाई होती है, जिसमें 14 विषयों के लिए ही आवेदन आये हैं।
14 विषयों के लिए ही आवेदन आये हैं
इनमें राजनीति विज्ञान के लिए आठ, भूगोल के लिए पांच, हिन्दी के लिए तीन, कॉमर्स के लिए नौ, इतिहास के लिए 11, जूलॉजी के लिए 10, साइकोलॉजी के लिए पांच, केमेस्ट्री के लिए दो, होम साइंस के लिए तीन, फिजिक्स के लिए आठ, गणित के लिए तीन, अर्थशास्त्रत्त् के लिए पांच, मैथिली के लिए दो और अंग्रेजी लिए सात आवेदन आये हैं।
BRABU P.G. Admission 2021 Online Apply Link : CLICK HERE ( link 1) CLICK HERE ( link 2)
UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया
UMIS कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पीजी के अलावा स्नातक पार्ट वन के लिए अब तक एक लाख 11 हजार 818 आवेदन आ चुके हैं। यूजी में भी इतिहास विषय में सबसे अधिक आवेदन आये हैं।
पार्ट टू की परीक्षा का कॉलेज ही डाउनलोड कर के देंगे फॉर्म :
उधर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट टू की परीक्षा का फॉर्म भी मंगलवार से भराने की प्रक्रिया शुरू हो गई। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कॉलेज ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करके देंगे। उसके बाद छात्र उसे अच्छे से चेक कर उसे जमा कर देंगे।
पार्ट टू परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here