BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में सिर्फ 1595 छात्रों की ही डिग्री और सर्टिफिकेट लंबित, राजभवन को भेजी गई रिपोर्ट

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी में अब सिर्फ 1595 छात्रों की ही डिग्री और मार्क्सशीट लंबित हैं। बिहार विवि की और से यह रिपोर्ट राजभवन को भेजी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डिग्री और मार्क्सशीट को छात्रों तक पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है।

अब तक 30 हजार 865 आवेदन आए

राजभवन ने पिछले दिनों विश्वविद्यालयों से कितनी डिग्री छात्रों को दी गई इसकी रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद परीक्षा विभाग ने यह रिपोर्ट राजभवन को भेजी। रिपोर्ट के अनुसार डिग्री के लिए अब तक 30 हजार 865 आवेदन आए थे।

मार्क्सशीट के लिए 1103 छात्रों के आवेदन आए

इसमें से 29 हजार 760 छात्रों को डिग्री दी जा चुकी है, अब तक 1105 छात्रों की ओरिजनल डिग्री उन तक नहीं पहुंची है। मार्क्सशीट के लिए 1103 छात्रों के आवेदन आए थे जिसमें 1050 छात्रों को मार्क्सशीट दी जा चुकी है। माइग्रेशन के लिए 19 हजार 872 आवेदन आये थे जिसमें 19 हजार 830 छात्रों को माइग्रेशन दी जा चुकी है।

Bihar Post Matric Scholarship : बिहार यूनिवर्सिटी में 1237 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अटके, यहाँ जाने क्या है पूरा मामला

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया

प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए 24 हजार 918 आवेदन आये थे जिसमें 24 हजार 523 प्रोविजनल छात्रों को दिए जा चुके हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सत्र 2018-21 के थर्ड पार्ट की मार्क्सशीट, टीआर व प्रोविजनल तैयार हो चुका है। सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर बता दिया गया है कि वह अपने यहां के सर्टिफिकेट विभाग से आकर ले जाएं।

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

CBSE Result 2022 Live Updates: CBSE 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का रहा दबदबा, लड़कों को पछाड़ा आगे निकलीं लड़कियां, जानें कैसा रहा इस साल का रिजल्ट