बिहार यूनिवर्सिटी मे परीक्षा दी फिजिक्स की और रिजल्ट कार्ड मिला है बॉटनी का बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में स्नातक पार्ट 1 के रिजल्ट में अब नया कमाल सामने आया है। हर दिन सामने आ रहे नये कारनामे से विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं बेहाल हैं। छात्र के एडमिट कार्ड पर परीक्षा का विषय जूलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स अंकित है। लेकिन, जब रिजल्ट मिला तो कार्ड पर जूलॉजी, केमेस्ट्री और बॉटनी विषय अंकित है। आक्रोशित छात्रों ने कहा कि वे परीक्षा में शामिल हुए किसी विषय में और अंक दिया गया किसी अन्य विषय में कहा कि स्नातक के रिजल्ट में गड़बड़ियों का खेल रुक नहीं रहा है।
यूनिवर्सिटी खुलने पर इसको लेकर जोरदार प्रदर्शन किया
वहीं, यूनिवर्सिटी के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। इसपर चेतावनी देते हुए छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी खुलने पर इसको लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। छात्र आयुष कुमार का जूलॉजी प्रतिष्ठा विषय है। बताया कि सब्सिडियरी के तौर पर केमेस्ट्री और फिजिक्स विषय रखा था। एडमिट कार्ड दिखाते हुए कहा कि वह इन्हीं विषय की परीक्षा में शामिल भी हुआ, लेकिन जब रिजल्ट मिला है तो उस पर जूलॉजी के साथ केमेस्ट्री और बॉटनी अंकित है।
92 अंक एक विषय में मिला तो दूसरे में कर दिया अनुपस्थित
यही नहीं, केमेस्ट्री में कुल 92 अंक दिए गए हैं, जबकि बॉटनी में अनुपस्थित लिखा गया है। इस पूरे मामले पर विवि अधिकारियों को जवाब देना होगा। एक अन्य छात्र कार्तिकय ने कहा कि मेरा सब्सिडियरी बॉटनी था तो उसे फिजिक्स कर दिया गया है। उसमें भी मुझे अनुपस्थित दिखाया गया है।
छात्रों को कर दिया गया है प्रमोटेड
छात्रों ने कहा कि जो विषय हमारा था ही नहीं, उसमें हमें अनुपस्थित दिखा कर रिजल्ट प्रमोटेड कर दिया गया है। लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है। पैसे के खेल में एजेंसी से काम करवा
हमारा भविष्य अंधकारमय बनाया जा रहा है। वहीं, विधि के परीक्षा नियन्त्रक डॉ. सजंय कुमार ने कहा कि छात्रों के रिजल्ट में जो भी गड़बड़ियां हैं, उनके जल्द से जल्द सुधार लिया जाएगा।
रिजल्ट को लेकर छात्रों में आक्रोश
छात्र के एडमिट कार्ड पर परीक्षा का विषय जूलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स पोर्टल पर जारी रिजल्ट कार्ड पर अंकित है। जूलॉजी, केमेस्ट्री व बॉटनी विषय
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here