BRABU : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करने के लिए मंगलवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन आगे आया। दोपहर तीन बजे यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया। लेकिन, वार्ता विफल हो गई।
प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन जाएंगे
इससे पहले कर्मचारियों के धरने में पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के पुत्र व संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बात नहीं बनती है तो वह प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन जाएंगे। पूर्व शिक्षक नेता अरुण कुमार ने कहा कि आंदोलन का पूर्व में भी मैंने अपना समर्थन दिया था आज पुनः समर्थन दे रहा हूं।
जदयू नेता प्रो. अजय कुमार ने कहा
जदयू नेता प्रो. अजय कुमार ने कहा कि अब हम लोग छात्रों एवं कर्मचारियों के भविष्य से इस भ्रष्ट प्रशासन को खिलवाड़ करने नहीं देंगे। सिंडिकेट सदस्य डॉ. रेवती रमन ने कहा कि मैं हमेशा सिंडिकेट में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे को उठाते रहता हूं तथा जितनी भी समितियां में हूं सभी में कर्मचारियों के लिए हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करता हूं। आपके इस आंदोलन में मैं साथ हूं।
आंदोलन में कर्मचारी नेता मौजूद
आंदोलन में कर्मचारी नेता इंद्र कुमार दास, राघवेंद्र कुमार, गौरव, राजीव रंजन, रामकुमार, जिला मंत्री निशांत शेखर, मीडिया प्रभारी अमूल कुमार, राजीव कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, कार्तिक पुरेन्दु, आनंद चक्रपाणि, वनमाली, उमाशंकर सिंह, विनोद कुमार झा, विकास मिश्रा, नरेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार थे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here