BRABU OnSpot Admission : स्नातक और पीजी में ऑनस्पाट नामांकन लेने की अंतिम तिथि नजदीक, यहां से जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

BRABU UG PG OnSpot Admission 2022: बिहार यूनिवर्सिटी के स्नातक कोर्स में ऑन स्पॉट दाखिला 17 दिसंबर तक होगा। नामांकन से वंचित छात्र-छात्राएं एडिट कर खाली सीटों के विरुद्ध दाखिला ले सकेंगे। इस दौरान नया आवेदन कर भी नामांकन होगा।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।

अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन किसी न किसी कॉलेज में हो जाए

दरअसल, चार-चार मेरिट लिस्ट के बाद भी विभिन्न कॉलेजों में कई विषयों में सीटें खाली हैं। इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी तरह के ऑप्शन खोल दिए हैं। ताकि अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन किसी न किसी कॉलेज में हो जाए।

UMIS के समन्वयक डॉ. टीके डे ने कहा

यूएमआईएस के समन्वयक डॉ. टीके डे ने कहा कि पोर्टल पर कॉलेज के साथ विषयवार खाली सीटें भी अपलोड है। जिन छात्रों का आवेदन के बाद नामांकन नहीं हुआ है या आवेदन ही नहीं कर सके हैं। वे सीटें देखकर नया आवेदन या एडिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें BRABU Exam 2022 Update : स्नातक और पीजी सहित अन्य कोर्स दो साल तक विलंब से पूरा हो रहे, यहां कब तक शुरू होगी सभी परीक्षाएं

पीजी में भी नामांकन 17 दिसंबर तक

पीजी में भी नामांकन 17 दिसंबर तक होगा। हालांकि, इसमें नया आवेदन का मौका नहीं दिया गया है। पहले आवेदन करने वाले स्टूडेंट शेष बची सीटों के लिए एडिट कर नामांकन ले सकते हैं।

जिस विषय में सीट खाली नहीं है, उसके लिए आवेदन करने वाले छात्र विषय बदलकर नन प्रैक्टिकल विषय में नामांकन ले सकते हैं। इस बार नामांकन प्रक्रिया काफी लंबी चली है। अप्रैल से ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। लेकिन, अब तक नामांकन चल ही रहा है।

BRABU UG Apply Online: Click Here

बिहार यूनिवर्सिटी के सभी अपडेट के लिए ज्वाइन करें

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

Join WhatsApp – Click Here