बिहार यूनिवर्सिटी ने लिया बड़ा फैसला अब मैनेजमेंट के छात्रों के लिए लागू होगा ड्रेस कोड, 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

BRABU

BRABU big decision : बिहार यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। इसका फैसला शुक्रवार को मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष प्रो. सैयद आले मुजतबा ने शिक्षकों के साथ बैठक करने के बाद लिया।

ड्रेस कोड में छात्रों को सफेट शर्ट और काला पैंट

प्रो. सैयद आले मुजतबा ने बताया कि (brabu big decision) सेकेंड सेमेस्टर से ही ड्रेस कोड लागू कर दिया जाएगा। ड्रेस कोड में छात्रों को सफेट शर्ट और काला पैंट और उसी तर्ज पर छात्राओं को सलवार और शूट पहन कर आना है।

बैठक में मैनेजमेंट के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

विभाध्यक्ष ने बताया कि ड्रेस कोड से छात्र अनुशासित रहेंगे और उनमें एक प्रोफेशनल पढ़ाई करने वाली भावना भी आएगी। बैठक में मैनेजमेंट के छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। बताया कि मैनेजमेंट के लिए पाठ योजना भी तैयार की जा रही है। मौके पर प्रो. रवि कुमार श्रीवास्तव, डॉ. एसके मुक्तर, नूरफशान बानो, डॉ. जंयती, डॉ. मोमिता बनर्जी, डॉ. प्रियंका रंजन, डॉ. इंदु बासुदेव मौजूद रहीं।

कॉलेजों में देखा जाए तो सभी विद्यार्थी अपनी मनमर्जी की यूनिफॉर्म में कैंपस और क्लास रूम में रहते है। ऐसे में बाहरी उपद्रवी तत्वों का भी आना जाना लगा रहता है। बाहरी विद्यार्थी और अपवादों से दुरी के लिए यह सबसे सही निर्णय होगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान राशि: आवेदनों का सत्यापन अब जिला और कॉलेज स्तर पर होगा, छात्राओं ने जताई नाराजगी

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here