BRABU PG 1st Semester Exam : बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी सत्र 2020-22 की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक हुई। यूनिवर्सिटी स्थित परीक्षा हॉल को केंद्र बनाया गया था।
परीक्षा देकर निकले छात्र ने बताया कि काफी आसान सवाल आये
परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया। पहले दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी की परीक्षा थी। परीक्षा के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से केंद्रों पर छात्र पहुंच गए थे। परीक्षा देकर निकले राजनीति विज्ञान के छात्र शुभम ने बताया कि काफी आसान सवाल आये थे।
एक बेंच पर दो लोगों को ही बैठाया गया
इसलिए परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं हुई। छात्रों ने कहा कि परीक्षा में एक बेंच पर दो लोगों को ही बैठाया गया था। छात्रों को मास्क लगाकर आने का निर्देश जारी किया गया था। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों के हाथ भी सैनेटाइज कराया गया।
बिहार यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करें
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here