BRABU UG PG Result 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई। इसमें पांच एजेंडों पर चर्चा की गई। बताया कि एमएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा। उसी के साथ यूजी और पीजी के रिजल्ट पर भी विचार हुआ।
एमएड की प्रवेश परीक्षा अगस्त में ही हुई थी। इसके अलावा परीक्षा बोर्ड की पिछली बैठक के प्रस्तावों को पास किया गया।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
परीक्षा बोर्ड की बैठक में इन बातों पर सहमति नहीं
परीक्षा बोर्ड की बैठक में एक नंबर से फेल छात्रों को ग्रेस नंबर देने की बात उठी लेकिन, इस पर सहमति नहीं बन सकी। तय किया गया कि इस मामले को कुलपति के पास भेजा जाएगा।
पीजी और पार्ट-2 में जो छात्र एक या दो नंबर से फेल हैं उन्हें कुछ ग्रेस अंक देकर पास
वहां से जो आदेश आएगा, उसे लागू किया जाएगा। परीक्षा विभाग का प्रस्ताव था कि पीजी और पार्ट-2 में जो छात्र एक या दो नंबर से फेल हैं उन्हें कुछ ग्रेस अंक देकर पास किया जाए।
कॉपी जांच की राशि 18 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये
इस प्रस्ताव पर अन्य सदस्यों ने कहा कि ग्रेस अंक देने पर हाईकोर्ट का जो आदेश है उसका ही पालन हो । बैठक में कॉपी जांच की राशि 18 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया। इसके अलावा कॉपी जांच में जो कर्मचारी स्थानीय हैं उन्हें भी 100 रुपये भत्ता देने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में एमडी होम्योपैथी में रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड बायोस्टेटिक्स एंड हिस्ट्री मेडिसिन का नाम बदल कर रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड बायोस्टेटिक्स कर दिया गया।
बैठक में मौजूद
बैठक में प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार, डीन सोशल साइंस प्रो. अजीत कुमार, डीन कॉमर्स प्रो. रवि, डीन साइंस प्रो. मुमाजुद्दीन और डीन मानवीकी डॉ. एसके पॉल मौजूद थे।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here