BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी के 10 कर्मचारियों का विभाग बदला, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी के 10 कर्मचारियों के विभाग बदले गए हैं। इन सभी को अपने नए विभाग में योगदान का निर्देश शनिवार को जारी किया गया।

इन कर्मचारियों का विभाग बदला

इसमें एडमिट कार्ड सेक्शन के रंजन कुमार, मैथ विभाग के तौफीक हुसैन, पेंशन विभाग के सुरेश चौपाल, पार्ट वन परीक्षा के मनीष कुमार, कॉमर्स के राजेश, एकाउंट सेक्शन के मुकेश कुमार, पेंशन विभाग के संतोष कुमार, साइकोलॉजी के विक्की कुमार, लीगल ऑफिस के प्रशांत कुमार, साइकोलॉजी के अजीत आर्यन का विभाग बदला गया है।

मार्च 2014 से ही वास्तविक लाभ इन शिक्षकों को मिलेगा

जिला समेत प्रमंडल के 660 शिक्षकों को वित्तीय बढ़ोतरी का लाभ मिला है। इसके लिए आरडीडीई तिरहुत प्रमंडल ने छह जिलों के सहायक शिक्षकों की सूची जारी की है। 20 और 30 साल की सेवा पूरी करने वाले को ही यह लाभ मिला है। मार्च 2014 से ही वास्तविक लाभ इन शिक्षकों को मिलेगा।

BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के कर्मचारियों की पांच से होने वाली हड़ताल स्थगित, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

20 और 30 साल की नियमित सेवा के बाद यह लाभ दिया जा रहा

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर यह सूची जारी की गई है। 20 और 30 साल की नियमित सेवा के बाद यह लाभ दिया जा रहा है। आरडीडीई जे. झा ने बताया कि वैसे शिक्षक जिनकी सेवा एक जनवरी 2009 के पूर्व 20 या 30 साल पूरी हो गई तथा चार मार्च 14 से प्रवरण वेतनमान स्वीकृत है, उनको एक जनवरी 2009 के प्रभाव से द्वितीय एमएसीपी का लाभ मिलेगा, जिसका वास्वतिक लाभ चार मार्च 2014 से दिया जाएगा।

Brabu परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU: बिहार यूनिवर्सिटी में आठ हजार छात्रों के डबल रजिस्ट्रेशन से मची खलबली, छात्र एक रजिस्ट्रेशन नंबर दो