BRABU : बिहार यूनिवर्सिटी के सत्र 2016-19 में एक मामला सामने आया, पास छात्र को टीआर में दिखा दिया अनुपस्थित

BRABU : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने पास छात्र को टीआर में अनुपस्थित दिखाकर उसे दोबारा फॉर्म भरवा दिया। मामला सत्र 2016-19 का है। छात्र ललित कुमार ने बताया कि परीक्षा के बाद जब ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया तो उसे हिन्दी और अंग्रेजी में अनुपस्थित दिया गया था।

दोबारा परीक्षा देकर उसने फिर से दोनों विषय को पास किया

इसके बाद उसने टीआर देखी तो उसमें भी अनुपस्थित लिखा था। लेकिन, जब मार्क्सशीट मिली तो उसमें वह पास था। मार्क्सशीट उसे छह महीने बाद मिली। छात्र ने बताया कि दोबारा परीक्षा देकर उसने फिर से दोनों विषय को पास किया अब उसे ओरिजनल डिग्री नहीं दी जा रही है। कहा जा रहा है कि उसने दो बार एक ही परीक्षा पास की है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया

मार्क्सशीट के लिए उसने परीक्षा विभाग में आवेदन दिया है। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि छात्र ने शिकायत की है। मामले को देखा जाएगा। इसमें उचित कार्रवाई की जाएगी।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here