BRABU : हायर एजुकेशन सर्वे में बिहार यूनिवर्सिटी के 14 कॉलेजों ने नहीं दिया डाटा, UGC ने जताई कड़ी आपत्ति

BRABU Zeebihar
बिहार यूनिवर्सिटी

BRABU: ऑल इंडिया हायर एजुकेशन सर्वे में बिहार के 69 कॉलेजों ने अपना डाटा नहीं दिया है। इनमें बीआरए बिहार विवि के 15 कॉलेज भी शामिल हैं। डाटा नहीं देने पर यूजीसी ने कड़ी आपत्ति जताई है और डाटा नहीं देने वाले सभी कॉलजों के नाम जारी कर दिए हैं।

यूनिवर्सिटी की तरफ से फरवरी महीने में ही डाटा भेजने का निर्देश दिया गया था

इन कॉलेजों को बिहार यूनिवर्सिटी की तरफ से फरवरी महीने में ही डाटा भेजने का निर्देश दिया गया था। 31 मार्च तक सभी कॉलेजों को अपना डाटा एआईएसएचई के पोर्टल पर डाल देना था। कॉलेजों को अपने डाटा में शिक्षकों की संख्या, उनके शैक्षिक योग्यता की जानकारी, आधारभूत संरचना की जानकारी, छात्रों की संख्या, कर्मचारियों की संख्या, क्लास रूम, रिसर्च आदि की जानकारी देनी थी। यूनिवर्सिटी की ओर से सख्त ताकीद की गई थी कि इन सभी डाटा को कॉलेज एआईएसएचई के पोर्टल पर भेज दें।

कॉलेज 15 अप्रैल तक अपना डाटा भेज सकते हैं।

कॉलेजों और विश्वविद्यालय से डाटा मिलने के बाद ही एआईएसएचई पूरे देश में विवि और कॉलेजों की रैंकिंग जारी करता है। एआईएसएचई पर डाटा नहीं भेजने वाले कॉलेजों को एक और मोहलत मिली है। कॉलेज 15 अप्रैल तक अपना डाटा भेज सकते हैं।

बिहार यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों ने नहीं दिया डाटा :

दुलारी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन सेंटर, हीरा लाल राय टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, जंगबहादुर सिंह कॉलेज, एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, यमुना कारजी कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, साईं बाबा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जीएमएचपी कॉलेज बगहा, उपेंद्र शर्मा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, राधा कृष्ण सिकारिया कॉलेज, श्री नारायण शर्मा कॉलेज, सिकारिया फार्मेसी कॉलेज, नगीना राम ध्यान शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, इंदल राम जानकी डिग्री कॉलेज, जेएस कॉलेज चंदौली।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here

BRABU UG Admission 2020-23 : स्नातक में फर्जी तरीके से एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का नहीं होगा रजिस्ट्रेशन, होगी कार्रवाई , यहाँ पढ़ें क्या है पूरा मामला