बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी में रिक्त सीटों के लिए छह अगस्त को जारी की जाएगी तीसरी मेधा सूची

BRABU

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में दो बार मेधा सूची जारी होने के बाद भी आधा दर्जन से अधिक विषयों में काफी सीटें खाली रह गई हैं। जबकि, साइंस संकाय में भौतिकी, जूलाजी, गणित, आर्ट्स में मनोविज्ञान, इतिहास के साथ ही कामर्स में सीटें नहीं हैं। विवि की ओर से बताया गया कि कुछ कालेजों की ओर से दूसरी सूची से हुए नामांकन के बाद रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई है।

यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो. ललन झा ने बताया

जबकि अन्य कालेजों की ओर से सोमवार तक रिपोर्ट आएगी। इसके बाद विवि की ओर से छह अगस्त तक तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी। यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो. ललन झा ने बताया कि तीसरी सूची के बाद छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर लागिन कर जिन विषयों में सीटें खाली हैं उनमें नामांकन का विकल्प देने का मौका मिलेगा।

नामांकन

• तीसरी सूची के बाद मिलेगा विषयों का विकल्प बदलने का मौका

• 2400 सीटों के लिए जारी की गई थी दूसरी सूची

बताया कि विवि की ओर से दूसरी सूची करीब 2400 सीटों के लिए जारी की गई थी। इसमें साइंस के तीन विषय, कामर्स और आर्ट्स के दो-तीन विषयों में लगभग सभी विद्यार्थियों ने नामांकन ले लिया है। इनमें कहीं-कहीं इक्का-दुक्का सीटें ही रह गई हैं। जबकि, इन विषयों में काफी संख्या मेंआवेदक कतार में हैं।

एक सीट पर दो से  अधिक आवेदकों की दावेदारी थी।

बता दें कि विवि में निर्धारित 6350 सीटों पर नामांकन के लिए करीब 17 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। इसमें से दो हजार आवेदन गड़बड़ी के कारण निरस्त हो गए थे। ऐसे में एक सीट पर दो से अधिक आवेदकों की दावेदारी थी। सभी सीटों पर नामांकन हो जाने के बाद भी करीब नौ हजार विद्यार्थी इस सत्र में दाखिला नहीं ले पाएंगे। छात्र संगठनों की ओर से सीट बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही है।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here