कोरोना और लॉकडाउन के कारण बीआरए बिहार विश्वविद्यालया को हजारों डिग्री अपडेट करने में लंबा समय लग जाएगा। पिछले दो महीने में करीब 14 हजार से अधिक आवेदन सिर्फ डिग्री के लिए आये हैं। इसके अलावा पूर्व से आये सैकड़ों छात्रों के आवेदन के आधार पर डिग्री तैयार करने का काम भी रुक गया है।
इसके साथ ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट के आवेदन भी ऑनलाइन आये हैं। इस महीने के अंत तक विश्वविद्यालय बंद रहेगा। इस दौरान आवेदनों की संख्या और बढ़ेगी। करीब दो हजार डिग्री के लिए आवेदनों में इजाफा होगा।
वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया होने और नौकरियों के लिए अप्लाई शुरू होने के बाद छात्रों की ओर से आवेदनों कई गुना वृद्धि होने की संभावना है। इन डिग्री को तैयार कर अपडेट करने में दस से 12 महीने का समय लग जाएगा।
हालांकि, विवि का कहना है कि लॉकडाउन के बाद विवि खुलते ही युद्ध स्तर पर काम शुरू हो जाएगा। स्नातक व पीजी पास करने वाले छात्रों की ओर से एक दिन में डिग्री व सर्टिफिकेट के लिए डेढ़ से दो सौ छात्रों के आवेदन आये हैं।
लॉकडाउन के कुछ समय पहले ही विवि ने कम्प्युटराइज डिग्री तैयार करने काम शुरू किया है। एक दिन में लगभग सौ डिग्री तैयार होती है। इस दौरान छात्रों के आये आवेदनों की विवि के रिकॉर्ड से मिलान कर जांच होती है।
इसके बाद ही डिग्री छपने का काम शुरू होता है। इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि काफी डिग्री तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण फिलहाल डिग्री बनने का काम रुका है। स्थिति सामान्य होते ही डिग्री तैयार करने का काम तेज कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 1500 डिग्री अपलोड किया गया है
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
CHECK AND DOWNLOAD DEGREE Click here
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here