बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक की सीटें बढ़ने से इस बार विभिन्न कोटे की सीटें भी बढ़ गई हैं। दो हजार से अधिक सीटों का इजाफा हुआ है। इस बार तमाम कॉलेजों में कोटे की सीटें नौ हजार के करीब हो गई हैं। पिछली बार सात हजार सीटों पर एडमिशन हुआ था।
इन सीटों पर एडमिशन के लिए विवि सबसे अंत में लिस्ट जारी करेगा। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि सामान्य व आरक्षित सीटों पर तीन बार तक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद कोटे वाली सीटों पर दाखिला होगा।
इस बार एक लाख 47 हजार सीटों पर एडमिशन होना है-
इसमें खेल कोटा, विकलांग कोटा, शिक्षक व कर्मियों के कोटे आदि होंगे। इस बार एक लाख 47 हजार सीटों पर एडमिशन होना है। इस कारण कोटे की सीटों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, अबतक एक लाख पांच हजार छात्रों ने ही आवेदन किया है।
छात्र लगातार पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं
कुल सीट से 42 हजार कम छात्रों ने आवेदन किया है। 30 अप्रैल के बाद से विवि का पोर्टल बंद है। इधर, छात्र लगातार पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं। वहीं, विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द ही स्नातक नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। दस दिन का समय दिया जाएगा। अबतक आये आवेदनों में एक दर्जन विषयों में आवेदकों की संख्या दहाई अंक भी नहीं पहुंच सकी है।
सबसे अधिक आवेदन इतिहास, भूगोल, हिन्दी, मनोविज्ञान व कॉमर्स के लिए छात्रों ने आवेदन किये हैं।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here