बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजो को मिला 42 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर विवि के छह जिलों के कॉलेजों में 42 लाख रुपये से खेलों की दशा सुधारी जाएगी। क्लिक करें मिला 42 लाख रुपये

बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों को खेल की गतिविधियों से जोड़ने के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की

ओर से सभी कॉलेजों को स्पोर्ट्स के लिए ‘एकलव्य’ के नाम पर एक लाख रुपये दिये गए हैं।

image editor output image 506775606 1614787241878
इस राशि से कॉलेजों के छात्रों को दौड़, जम्प, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीवॉल

मुजफ्फरपुर बिहार यूनिवर्सिटी में पूर्वी, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में 42 अंगीभूत

कॉलेज हैं। जिसे सरकार के निर्देश पर अंगीभूत कॉलेजों को बुधवार को राशि भेज दी गई है।

बिहार विवि के वित्त अधिकारी विनोद कुमार की ओर से यह राशि जारी की गई है। उन्होंने शिक्षा विभाग के

2018 के पत्र का हवाला दिया है। क्लिक करे

इस राशि से कॉलेजों के छात्रों को दौड़, जम्प, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीवॉल, सहित तमाम खेलों से छात्रों को जोड़ना है।

तकी छात्रों को खेल के प्रति भी रुझान लाया जा सके। बिहार विवि के को-आर्डिनेटर प्रो. ललन झा ने

बताया की छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद कितना जरूरी है।

image editor output image 1044072073 1614787266332
तमाम खेलों से छात्रों को मिला 42 लाख रुपये जोड़ना है।