बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोहरा वेतन उठाने वाले 67 अतिथि शिक्षकों के लिए सशर्त अनुशंसा

BRABU

बीआरए बिहार विवि प्रशासन ने दोहरा वेतन उठाने वाले 67 अतिथि शिक्षकों के लिए सशर्त अनुशंसा की है। इसकी अधिसूचना बुधवार को विवि प्रशासन ने जारी कर दी। इन शिक्षकों से सात अगस्त तक इस मामले में जवाब मांगा गया है। दो दिन पहले बिहार विवि की बैठक में 67 लोग चिह्नित किये गये थे। इन्होंने विवि में अतिथि शिक्षक रहते हुए दूसरी जगह काम करते हुए वेतन लिया था।

रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया

बिहार विवि के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि इन शिक्षकों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसलिए अभी इनका रिन्यूअल नहीं हुआ है। जब तक ये सभी अपना जवाब नहीं देते तब तक इनका रिन्यूअल नहीं किया जाएगा। विवि में पढ़ाने के लिए इनको एक जगह नौकरी छोड़नी होगी।

बिहार यूनिवर्सिटी के अतिथि शिक्षकों के रिन्यूअल की अधिसूचना जारी, अब 11 महीने तक क्लास ले सकेंगे

शिक्षकों के वेतन वसूली का निर्देश

विवि ने 13 अतिथि शिक्षकों को हटाने की भी अधिसूचना जारी कर दी है। रजिस्ट्रार ने बताया कि इस मामले में हमलोग सत्यापन और जांच का भी काम कर रहे हैं। राज्य सरकार ने दोहरा वेतन लेने वाले शिक्षकों के वेतन वसूली का निर्देश दिया है। मार्च महीने में ही इसका पत्र विवि को मिल चुका है।

कार्रवाई का निर्देश दिया

उच्च शिक्षा निदेशालय को विवि के रजिस्ट्रार और कुलपति ने ही सूचना दी थी कि कुछ अतिथि शिक्षक दोहरा वेतन ले रहे हैं। इस पर निदेशालय ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था।

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click here

Bihar News – Click here