बिहार विवि के 318 अतिथि शिक्षकों के रिन्यूअल की अधिसूचना मंगलवार को विवि प्रशासन ने जारी कर दी। रिन्यूअल की सूची विषयवार जारी की गई है। इसके बाद ये शिक्षक अगले 11 महीने तक क्लास ले सकेंगे।
बिहार यूनिवर्सिटी मे एक लाख तक वसूलते हैं बीबीए से एमबीए तक फीस, नहीं मिलती नौकरी
13 शिक्षकों को काम सही से नहीं करने पर हटाने पर फैसला
रिन्यूअल के साथ कुछ अतिथि शिक्षकों के तबादले भी किए गए हैं। सोमवार को वीसी आवास पर अतिथि शिक्षकों के रिन्यूअल को लेकर बैठक हुई थी। इसमें 65 शिक्षकों को दो जगह से वेतन लेने का दोषी पाया गया था। वहीं, 13 शिक्षकों को काम सही से नहीं करने पर हटाने पर फैसला लिया गया।
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click here
Bihar News – Click here