बिजली के साथ पानी का संकट झेल रहे बीआरए बिहार विवि के छात्रों को बुधवार को नौंवे दिन राहत मिली। विश्वविद्यालय की ओर से बकाये बिजली बिल का भुगतान किए जाने के बाद शाम चार बजे कनेक्शन जोड़ा गया। बिजली नौ दिन बाद
विवि की ओर से चार करोड़ 67 लाख काचेक एनबीपीडीसीएल को दिया गया। हालांकि, दिन में बिजली
नहीं होने से कक्षाओं के समय छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी ।
पीने के पानी के संकट के साथ बाथरूम से आ रही बदबू के कारण कक्षाओं के संचालन में भी बाधा
पहुंची। हिन्दी सहित कई विभाग में हर दिन 40 लीटर पानी खरीद कर मंगाया जा रहा था। वहीं,
प्रशासनिक भवन आदि के लिए हर दिन चार जनरेटर चलाये जा रहे थे ।
इसमें तीन हजार से 35 रुपये का डीजल खर्च हो रहा था। इस जनरेटर से सोशल साइंस ब्लॉक के पीजी विभागों में काम चल जा रहा था, लेकिन सोशल साइंस ब्लॉक टू में जनरेटर की सुविधा न होने से छह विभाग हिन्दी, कॉमर्स, भूगोल, मनोविज्ञान, होम साइंस व बांग्ला विभाग में भारी संकट था। बिजली नौ दिन बाद
बिहार यूनिवर्सिटी ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर विश्वविद्यालय के बारे न्यूज़ या नोटिस