BPSSC SI Recruitment Exam 2021: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग BPSSC SI द्वारा 2213 दरोगा सार्जेंट सहित अन्य पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई। पटना में 35 हजार छात्रों के लिए 57 केंद्र बनाए गए थे। राज्यभर में 6 लाख 85 हजार परीक्षार्थियों को शामिल होना था। छात्रों ने बताया कि इस बार के प्रश्न ज्यादा कठिन थे। प्रश्न कॉन्सेप्ट पर ज्यादा आधारित थे।
SSC CGL 2021-2022 Notification: SSC CGL का नोटिफिकेशन जारी ,यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
परीक्षा में गलत उत्तर दिए जाने पर 0.25 अंक काटे जाने का प्रावधान
इस बार समाजशास्त्र तथा विश्व इतिहास से भी प्रश्न पूछे गए थे। समसामयिकी की बात करें तो 2019 तथा 2020 से भी प्रश्न पूछे गए थे। एक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाने का प्रावधान है। इस परीक्षा में गलत उत्तर दिए जाने पर 0.25 अंक काटे जाने का प्रावधान है। एम रहमान ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं ने एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक आदि का अध्ययन किया होगा। उनकी परीक्षा अच्छी गई होगी।
SI प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ
परीक्षा का कटऑफ जनरल का 65-68, ओबीसी 62-65, ईवीसी 59-62, एससी 52-54, एसटी 53-55, ईडब्ल्यूएस 60- 62 तथा महिला का कटऑफ 45 से 50 जाने का अनुमान
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Bihar News – Click Here
Join WhatsApp – Click Here