BPSC TRE Bihar Teacher Exam Time : बीपीएससी ने TRE परीक्षा का समय बदला, 12 की बजाय 2:30 बजे होगी शुरू, जानें क्या है कारण?

BPSC TRE Bihar Teacher Exam Time : बिहार लोक सेवा आयोग ने आज 8 दिसंबर को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का समय बदल दिया है। अब परीक्षा 12 बजे शुरू होने की बजाय दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।

चक्रवाती तूफान के चलते देरी से चल रही ट्रेनों के कारण यह फैसला लिया गया है। बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एग्जाम की टाइमिंग बदले जाने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। ध्यान रहे कि परीक्षा का समय फिलहाल सिर्फ आज 8 दिसंबर के लिए बदला गया है।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟

अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा :

अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘चक्रवाती प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी से चलने आदि के मद्देनजर आज यानी 8 दिसंबर 2023 को टीआरई अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होगी।’

ये भी पढ़ें: BSSC Inter Level 2023 : बीएसएससी 12000 वैकेंसी को लेकर नया नोटिस जारी

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आज शुक्रवार को 2,23,506 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। इसके लिए 396 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। आज शिक्षा विभाग और पिछड़ा वर्ग 9वीं-10वीं और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की छठी से आठवीं तक के लिए परीक्षा होगी

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर

परीक्षा का समय बदले जाने की जानकारी सभी एग्जार सेंटरों को दे दी गई :

अभ्यर्थी लगातार ट्रेनों के देरी से चलने की शिकायत कर रहे थे। गौरतलब है कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ी तादाद में यूपी, झारखंड समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों की गहन जांच के साथ ई- एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड से मिलान करने के बाद ई- एडमिट कार्ड की बार-कोड स्कैनिंग की जाएगी। इसके बाद फोटोग्राफ का मिलान करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

कैसा रही पहले दिन की परीक्षा, कैसा था पेपर :

पहले दिन पटना के तीन केन्द्रों पर 6473 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। लेकिन परीक्षा में 70 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। प्रश्नों का स्तर सिविल सेवा की परीक्षाओं की तरह था। अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑनर्स स्तर के प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य अध्ययन अभ्यर्थियों को 150 प्रश्न बनाने में काफी परेशानी हुई, हालांकि निगेटिव मार्किंग नहीं होने से अभ्यर्थियों ने तुक्का मारकर सभी प्रश्नों को बनाया।

अभ्यर्थी अमित कुमार ने बताया कि जीएस का पेपर थोड़ा मुश्किल लगा। भाषा के पेपर सामान्य थे। वहीं विषय आधारित प्रश्नों का स्तर स्नातक का था। पहले दिन पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन चलने वाले स्कूलों के 9वीं और 10वीं कक्षा व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों के लिए छठी से 10वीं तक के स्कूलों में प्राचार्य पद की नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई।

ये भी पढ़ें: BPSC Bihar Teacher Recruitment 2023 : दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी न्यू अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।

बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!

Join WhatsApp – Click Here

Join Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Follow On Google News – Click on Star 🌟