BPSC 67th PT Result 2022 Live Update : बिहार बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप zeebihar.com पर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ zeebihar.com पर।
आयोग द्वारा साझा की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक
BPSC 67th PT Result 2022 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम आज, 14 नवंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे। आयोग द्वारा साझा की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा सोमवार, 14 नवंबर को करेगा।
उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देख सकेंगे
परिणाम घोषित किए जाने के बाद इसमें सम्मिलित हुए 4.75 लाख उम्मीदवार 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर देख सकेंगे।
67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर से किया जा सकता
प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों के बाद बिहार 67वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर से किया जा सकता है. वहीं मेंस का रिजल्ट 14 मार्च 2023 तक जारी किया जाएगा. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 29 मार्च से इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके नजीते 28 मई 2023 को आएंगें। BPSC 67th PT Result 2022
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपीएससी 67वीं पीटी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही 68वीं परीक्षा का विज्ञापन भी रिलीज कर दिया जाएगा. फिलहाल उम्मीदवार रिजल्ट आने के बाद इन स्टेप्स से उसे चेक कर सकेंगें।
BPSC 67th PT Result 2022: How to Download Result?
- Visit the official website – bpsc.bih.nic.in.
- Find the BPSC 67th CCE Prelims result 2022 link.
- Click on the result link.
- Enter the login credentials – roll number, date of birth, etc.
- The BPSC 67th Prelims result 2022 scorecard will be displayed on the screen.
- Download the scorecard and take a printout of the same for further use.
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
Telegram Group – Click here
Facebook Group – Click Here
Follow On Google News – Click on Star 🌟
Join WhatsApp – Click Here