BPSC 66th Result 2022: BPSC 66वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, 685 अभ्यर्थी सफल, वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया

BPSC 66th Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गई थी। अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया

परीक्षा में वैशाली जिले के सुधीर कुमार ने टॉप किया है। अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे स्थान पर रहे जबकि मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे स्थान पर रहे।

टॉपर रैंक लिस्ट

रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली 
रैंक 2- अमर्त्य कुमार, आदर्श अरवल 
रैंक 3- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 4- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 5- विनय कुमार रंजन, पटना 
रैंक 6-मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
रैंक 7- सिद्धान्त कुमार , पटना 
रैंक 10- अंकित सिन्हा औरंगाबाद 
रैंक 11- ब्रजेश कुमार अररिया
रैंक 12- अंकित कुमार, नालंदा

Download BPSC FINAL PDF – Final Results: 66th Combined Competitive Examination.

बीपीएससी 66वीं मुख्य ( लिखित ) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 18.05.2022 से 22.06.2022 तक , दिनांक 05.07.2022 एवं दिनांक 18.07.2022 को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया।

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: 67वीं BPSC प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी, यहां जाने क्या है संभावित तिथि

कुल 689 रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई

इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 70 अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई जिसके तहत विभागवार एवं रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया।

चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया

66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों ( 25 दिव्याग उम्मीदवारों एवं 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों सहित ) का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।

BPSC Official Website – CLICK HERE

बीपीएससी परीक्षा समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

Telegram Group – Click here

Facebook Group – Click Here

Bihar News – Click Here

Join WhatsApp – Click Here